Top Story
बालोद के ओरमा में पूर्व कांग्रेसी विधायक की दबंगई, कहा काम रूकना नहीं चाहिए मैं सबको देख लूंगा 13-Apr-2019

बालोद। बालोद जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ओरमा मेें रेत खदान का संचालन सरपंच नहीं बल्कि क्षेत्र के पूर्व विधायक कर रहा है. इसके साथ ही ग्राम पंचायत नेवारीकला सीमा की रेत को दंबगई दिखा रेत माफिया को लाभ दिया जा रहा है. बीते गुरुवार को पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा स्वयं ओरमा खदान के रेत घाट पहुंचे और नेवारीकला के ग्रामीणों और सरपंच प्रकाश चंद नाहर के साथ अभद्र व्यवहार किया. ग्राम पंचायत ओरमा से रेत का परमिशन ली गई है. हालांकि इस मामले में सरपंच का कहना है कि रेत नेवारीकला से निकाली जा रही है. वहीं इस मामले में ओरमा सरपंच रुकमणी साहू की मनमानी की बात भी सामने आ रही है.
ग्राम पंचायत नेवारीकला के सरपंच प्रकाशचंद का आरोप है कि पूर्व कांग्रेसी विधायक अपनी दबंगई दिखाते हुए लगातार नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. अवैध तरीके से 150 रुपए की जगह 700 रुपए की वसूली की जा रही है. निर्धारित घन मीटर से ज्यादा रेत हर दिन नदी से निकाला जा रहा है. सरपंच का कहना है कि पूर्व विधायक भैयाराम सिंहा कांग्रेस की सरकार होने का फायदा उठाकर अपनी मनमानी कर रहे हैं इतना ही नहीं वो लोगों से गाली गलौच कर के डरा धमका रहे हैं.पूर्व विधायक ग्रामीणों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार कर रहा है. जब सीजी 24 न्यूज के संवाददाता ने नदी के घाट पर जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया तो मालूम पड़ा की जितने रेत को निकालने की स्वीकृति शासन से मिली थी उतना रेत निकाला जा चुका है. नेवारीकला पंचायत के सरपंच ने जब पूर्व विधायक को रेत के उत्खनन के लिए मना किया तो पूर्व विधायक ने दबंगई दिखाते हुए ऊंची आवाज में कहा कि आप लोगों को जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, वहीं विधायक ने ओरमाघाट का संचालन कर रहे लोगों को निर्देश दिया कि काम रूकना नहीं चाहिए. मैं सबको देख लूंगा. बता दें कि इस मामले की खबर को CG24 NEWS चैनल ने पहले भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था लेकिन सत्तापक्ष और खनिज विभाग की आपसी सांठ गांठ के चलते इस मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.