Top Story
2 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण 600 से ज्यादा हथियार किये गये बरामद…। 01-Aug-2018
दो सालों में 247 नक्सलियों को इनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया है….नक्सल आपरेशंस में कामयाबी के ये आंकड़े पुलिस के नहीं, बल्कि खुद माओवादियों के हैं। पिछले दिनों माओवादियों के पर्चे में ये आंकड़े सामने आये थे कि अगस्त 2017 से जुलाई 2018 के बीच छत्तीसगढ़ में 116 माओवादी मारे गये हैं। स्पेशल नक्सल डीजी डीएम अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस ने माओवादियों के एक साल के आंकड़े के साथ-साथ पिछले साल जारी हुए उन आंकड़ों को भी सामने रखा, जिसमें नक्सलियों ने इस बात को कबूल किया था कि अगस्त 2016 से जुलाई 2017 तक 131 माओवादी मारे गये हैं। यानि नक्सलियों के दो साल के आंकड़ों में 247 नक्सलियों के ढ़ेर होने की पुष्टि हुई है। चौकाने वाले आंकड़े ये है कि जिन 247 नक्सलियों को मार गिराया गया है, उनमें 72 महिला नक्सली शामिल हैं। अवस्थी ने बताया है कि नक्सल आपरेशंस में छत्तीसगढ़ के लिए पिछले दो साल बेहद कामयाबी भरे हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी 2016 से अबतक 518 मुठभेड़ हुए हैं। इस दौरान 618 हथियार भी बरामद किए गए हैं……जिसमें एक एलएमजी, एक आटोमैटिक रायफल, 9 एके47, 20 इंसास, 12 एसएलआर, मोटार्र, थ्री नाट थ्री रायफल और 21 पिस्टल जैसे हथियार शामिल हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.