State News
बिलासपुर में फिर सट्टा गिरोह का भंडाफोड़…एलईडी लगाकर जमा रखी थी महफ़िल...लाखों की सट्टा पट्टी के साथ 03 युवक गिरफ्तार 25-Sep-2020
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- IPL सीजन 13 के प्रारंभ होने के साथ ही पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्रिकेट सट्टा पर विशेष निगाह रखने निर्देशित किया गया था,साथ ही ऑनलाइन हाईटेक तकनीक से सट्टेबाजों द्वारा IPL में सट्टा लगाने सम्भावना पर सायबर सेल को एलर्ट रहने निर्देश दिए थे.. मालूम हो कि आईपीएल शुरू होने के साथ ही देश भर में क्रिकेट का त्यौहार शुरू हो गया है और इसके साथ ही प्रदेश सहित जिलेभर में सट्टा दलालों के कामों की शुरुआत हो चुकी है छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी आईपीएल के दौरान दलालों द्वारा लाखों करोड़ो का सट्टा खिलाया जाता है,वही कल हो रहै रॉयल चैलेंज बैंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान सिविल लाइन पुलिस को सट्टा खिलाते 03 युवको को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है,पुलिस ने आरोपी युवकों के पास से 11,000 नगदी,डेढ़ लाख की सट्टा पट्टी,मोबाइल व एक एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया है, प्रशिक्षु डीएसपी व थाना प्रभारी सृष्टि चंद्रकार में बताया कि पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और सीएसपी सिविल लाइन आर.एन. यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सिविल लाइन स्टाफ व साइबर की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, थाना प्रभारी ने बताया कि इसी तारतम्य में बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत सिंधी कॉलोनी निवासी गुरमुख थदानी अपने छत में साथियों के साथ बैठकर सट्टा खिलाने के कार्य कर रहा है,जिसके बाद उप.निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया गया, मौके पर पहुँच टीम ने पाया कि गुरुमुख थदानी की छत पर तीन युवक एलईडी टीवी लगाकर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते धरे गए,जिनके पास से 11 हजार रुपये नगदी व डेढ़ लाख की सट्टा पट्टी,मोबाइल व एक एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी    1 - राजू कारडा पिता श्रीचंद कारडा उम्र 29 साल  2 - हरीश बजाज पिता किशनचंद बजाज उम्र 40 साल  3 - गुरमुख थदानी पिता अर्जुनदास थदानी उम्र 45 साल सभी निवासी सिंधी कॉलोनी... उक्त पूरी कार्यवाही में उप.निरीक्षक मोहन प्रधान आरक्षक चंद्रकांत डेहरिया,आरक्षक सरफराज खान,जय साहू,विकास यादव व सायबर टीम का विशेष योगदान रहा...


RELATED NEWS
Leave a Comment.