Top Story
जिप सीईओ बीजापुर का तुगलकी फरमान - अखबारो के विज्ञापन पर लगाई रोक - जनपद पंचायत और सचिवो को जारी किया नोटिस 02-Aug-2018
जिप सीईओ बीजापुर का तुगलकी फरमान,अखबारो के विज्ञापन पर लगाई रोक - बीजापुर:-- जिले में 15 अगस्त और 26 जनवरी के अवसर पर अखबारो और चैनलो को मिलने वाले विज्ञापन पर रोक लगाने बीजापुर के जिला पंचायत सीईओ ने तुगलकी फारमान जारी करते हुए जिले के चारो जनपद पंचायत के सीईओ समेत ग्राम पंचायत के सचिवो को नोटिस जारी कर किसी भी अखबार को विज्ञापन जारी न करने के निर्देश दिए है। 30 जुलाई को जिला पंचायत सीईओ राहुल वेंकट के हस्ताक्षर से चारो जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और पंचायत सचिवो को जारो नोटिस में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस और अन्य कार्यक्रमो के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत व् जनपद पंचायतो द्वारा शुभकामनायें व् अभिनन्दन संबंधी विज्ञापन समाचार पत्रो के माध्यम से प्रकाशित करवाया जाता है,जो शासन के किसी भी निर्देश में प्रावधान निहित नहीं है,इसलिए ग्राम पंचायत व् जनपद पंचायतो को निर्देशित किये जाता है कि वो किसी भी अखबार में इस तरह के विज्ञापन न छपवाये,इस नोटिस के बाद जंहा पत्रकारो में हड़कंप मचा हुआ है वही सचिव और जनपद पंचायतो ने अखबारो में प्रकाशित विज्ञापनों के भुगतान नोटिस का हवाला देकर रोक दिए हैं, वंही जिले के पत्रकारो ने सीईओ के इस नोटिस की कड़ी निंदा की है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.