State News
गर्मी आते ही कुत्ते के काटने के मामले बढ़े, महारानी अस्पताल में नहीं मिल रहे इंजेक्शन 19-Apr-2019

जगदलपुर.  जगदलपुर जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते महारानी अस्पताल में मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं. मजबूरी में मरीजों को बाहर से इंजेक्शन खरीदना पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि करीब 2 माह से रैबीज के इंजेक्शन की कमी है. वही सीजीएमएससी में भी इस इंजेक्शन की पयाप्त मात्रा नही है, जिसके कारण इसकी सप्लाई नही हो पा रही है. महारानी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां  एक डोज के लायक ही इंजेक्शन एक बार लगाया जाता है, जबकि दूसरी बार आने में इंजेक्शन नहीं होने की बात सांमने आती है. जिसके चलते ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई ग्रामीण इस इंजेक्शन को भी खरीद नही सकते है, ऐसे में उंन्हें बैगा गुनिया का ही सहारा लेना पड़ता है.  बताया जा रहा है कि इन दिनों शहर हो या ग्रामीण जगहों पर कुत्तों के छोटे बच्चों के काटने के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है, जिसके कारण बच्चोम को इस इंजेक्शन को लगाना सबसे जरूरी होता है, इस इंजेक्शन को लगाने के साथ ही यह दवा जहर को फैलने से रोकता है. वहीं देखा जाता है कि महारानी अस्पताल में कुछ ऐसे भी मरीज आते हैं जो कार में सवार, बुलेट या अन्य सुविधा से आते है और इंजेक्शन को लगाने की बात करते है, और इंजेक्शन नहीं होने की बात पर नाराज होकर भी चले जाते है. महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विवेक जोशी ने बताया कि सीजीएमएससी से इंजेक्शन नहीं आने के कारण ही इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जितना हो सकता है मद के अनुसार खरीदा जा रहा है. जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो. दवा के लिए बताया भी गया है. वहीं देखा जाए तो एक दिन में करीब 10 से ऊपर ही मरीज आते हैं. ऐसे में माह भर में करीब 100 से ऊपर मरीजों को दवा लगाया जाता है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.