Top Story
मसीह समाज ने बड़े धूमधाम से मनाया ईस्टर का पर्व 21-Apr-2019

जगदलपुर:-  गुड फ्राइडे के ठीक तीसरे दिन मसीही विश्वास के अनुसार और पवित्र बाइबल के अनुसार तड़के सुबह के समय जब मरियम मगदलीनी सलोमी और दूसरी मरियम और अन्य महिलाएं प्रभु यीशु मसीह के कब्र पर गयी तो तो उन्होंने पत्थर को लुड़का हुआ पाया  और स्वर्ग दूत ने उनसे कहा तुम जीवते को मरे हुए में क्यों ढूंढती हो वह अपने वचन के अनुसार जी उठा है तब यीशु मरियम मगदीलीनी उसके बाद चेलो को दिखाई दिये। उसी को स्मरण कर यह पुनरुत्थान दिवस या ईस्टर पर्व मनाया जाता है। रविवार अर्थात ईस्टर के दिन सुबह 4 बजे मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च लाल चर्च के प्रांगण में यीशु जी उठा है, इस लघु नाटिका का मंचन चर्च की महिला समिति के द्वारा किया गया नाटक की लेखिका श्रीमती अनुषा जान और निर्देशन श्रीमती कल्पना जान श्रीमती मंजू सेत का रहा नाटक में पात्र कुमारी सोनिया जोयल कुमारी नूपुर दान कुमारी सुगंधा कुमारी महक सिंह महिमा सिंह ने अपने अभिनय को बखूबी निभाया। इस लघु नाटिका के समाप्ति पर चर्च के पास्टर लॉरेंस दास एवं रत्नेश बेंजामिन की अगुवाई में और कलीसिया के साथ ओ हो प्यारो  मसीहा जिया है चलो दर्शन को चले   तथा ओहो जिंदा हुआ मेरा यीशु जिंदा हुआ यीशुवाद उदधार वह लाया है यह भजन गाते हुए तथा यीशु जी उठा है निश्चय भी उठा है, यह नारे को लगाते हुए कब्रिस्तान की ओर एक जुलूस के रूप में गये, वहां पर जाकर अपने पूर्वजों की याद में कब्रों के ऊपर फूल मालाएं अगरबत्ती मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस संबंध में चर्च के मीडिया प्रभारी रत्नेश बेंजमिन ने बताया कि शहर के सबसे पुराने एवं प्रथम मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च लाल चर्च की आराधना सुबह ठीक 8:30 बजे प्रारंभ हुई। आराधना का संचालन पास्टर .रेव लॉरेंस दास ने किया यीशु मसीह के जी उठने और जी कर मनुष्यों जाति के उद्धार के लिए पुनः इस संसार में आया ! ईस्टर के उपलक्ष्य विशेष गीत महिला समिति की ओर से गाया गया।



RELATED NEWS
Leave a Comment.