Top Story
बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा द्वारा हॉनर किलिंग मामले को लेकर बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के इस्तीफे की मांग 12-Oct-2020
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ विष्णु देव राय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है गौरतलब है यह बयान तब आया है जब सत्ता संगठन समेत तमाम राजनीतिक दल मरवाही चुनाव के लिए अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं और जनता के बीच अपनी छवि गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। डॉ विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री के सत्ता के केंद्र माने काम वाले दुर्ग में सामने आए हॉनर किलिंग मामले को लेकर बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के इस्तीफे की मांग की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ने का आरोप लगाते हुए यह बाते कहीं। विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते डेढ़ साल में 3 हजार से ज्यादा दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आये है। बलरामपुर, कोंडागांव की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। प्रदेश अपराध बढ़ने साथ सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। इसलिए भाजपा मांग करती है कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिये। गौरतलब है कि यह बयान उस घटनाक्रम के सम्बन्ध में आया है जिसमे एक प्रेमी जोड़े की हत्या की वारदात हुई है। शनिवार को दुर्ग जिले के भिलाई में ऑनर कीलिंग का बड़ा मामला सामने आया था। जहां एक प्रेमी जोड़े की सगे चाचा और भाई ने पहले जहर पिलाकर हत्या की फिर दोनों की लाश को रातोंरात नदी किनारे ले जाकर जला दिया था। बहरहाल यह जानना जरूरी है कि दुर्ग सम्भाग को छत्तीसगढ़ की सत्ता का केंद्र माना जाता है इसी क्षेत्र से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ,गृहमंत्री ,कृषि मंत्री समेत सत्ता के कई चेहरे निर्वाचित होकर आते है,इसलिए विपक्ष अधिक हमलावर है


RELATED NEWS
Leave a Comment.