Top Story
अगर नहीं है वोटर-ID कार्ड तो भी आप कर सकते हैं मतदान, जानें कौन से दस्तावेज हैं मान्य 23-Apr-2019

भारत में वोट डालते समय वोटर की पहचान करना जरूरी होता है. चुनाव आयोग की ओर से नियम बनाया गया है. भारत सरकार की ओर से सभी मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड जारी किए गए हैं. जिसका इस्तेमाल करके देश के नागरिक राष्ट्रीय, राज्य और निकाय चुनाव में वोट डाल सकते हैं. इसको फोटो निर्वाचन पहचान पत्र के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा चुनाव आयोग की ओर से भी जिन भी पहचान पत्र की मान्यता चुनाव आयोग की ओर से दी गई है उनको वोट देने के समय दिखाया जा सकता है.
आइए आपको बताते हैं कि यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो कौन से दस्तावेज उसके बदले में मान्य हैं जिसके जरिए आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.

 

पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
राज्य या केंद्र सरकार की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र
बैंक और पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी पासबुक
पैन कार्ड
आरजीआई और एनपीआर की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हेल्थ स्मार्ट कार्ड
सांसदों और विधायकों को जारी पहचानपत्र
आधार कार्ड

देश के 15 राज्यों में आज लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान जारी है. आप भी यदि मतदान करना चाहते हैं तो इनमें से किसी भी एक दस्तावेज के जरिए पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर सकते हैं.



RELATED NEWS
Leave a Comment.