Top Story
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन आज, पढ़िए सचिन की खास उपलब्धियां 24-Apr-2019

क्रिकेट जगत के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के एक महाराष्ट्रीयन राजापुर सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को क्या कुछ दिया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि इस क्रिकेटर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन लगता है। सचिन रमेश तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। सचिन के बल्लेबाजी का शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड होगा जो सचिन तेंदुलकर ने नहीं बनाए हो।

सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड जो आज भी हैं उनके नाम

1. वनडे करियर में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर के नाम है। सचिन ने 1989 से लेकर 2012 तक के अपने करियर में 452 पारियों में 49 शतक लगाए हैं। 

2. सचिन तेंदुलकर का टेस्ट करियर सभी क्रिकेटर्स में सबसे लंबा रहा है। सचिन ने 1989 से 2013 के बीच कुल 200 टेस्ट मैच खेले। उनके बाद रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ के नाम आता है, इन दोनों ने टेस्ट करियर में 168 मैच खेले। 

3. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (51) का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है। उनके बाद जैक कालिस 45 शतकों के साथ दूसरे नम्बर पर हैं।

4. जिम्बाब्वे इकलौता ऐसा देश है जहां सचिन ने टेस्ट सेंचुरी नहीं लगाई है।

5. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सचिन ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 6 बार छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की है।

6. तेंदुलकर दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जो दो पीढ़ियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं। शॉन मार्श-मिचेल मार्श और उनके पिता ज्योफ मार्श के साथ सचिन खेल चुके हैं।

7. सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।

सचिन तेंदुलकर के दो दशक से ज्यादा लंबे क्रिकेट करियर की मुख्य उपलब्धियां इस प्रकार हैं.


1989: 16 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करते हुए श्रीकांत की कप्तानी वाली टीम में छह पारियों में देश के लिये दो अर्धशतक बनाये।
1990: तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट शतक (नाबाद 119) ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जमाया।
1993: भारतीय सरजमीं अपना पहला टेस्ट शतक (163) तेंदुलकर ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया।
1994: सचिन ने अपना पहला वनडे शतक अपने 79वें मैच में कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिंगर कप में बनाया।
1996: भारत पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में हुए विश्व कप में सचिन ने दो शतक सहित 523 रन बनाये. तेंदुलकर की कप्तानी में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को हरा कर टाइटन कप जीता।
1997: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टोरंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सहारा कप में 4-1 से जीत दर्ज की. इसी साल सर्वश्रेष्ठ विजडन क्रिकेटर चुने गये।
1998: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 155 रन चेन्नई में बनाये जिससे भारत ने 179 रन से जीत दर्ज की।
2001: वन डे में दस हजार रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने।
2002: सचिन ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 117 बना कर सर डान ब्रेडमैन के 29 टेस्ट शतक की बराबरी की और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 193 बना कर ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को पार किया।
2003: आईसीसी विश्व कप के 11 मैचों में 673 बना कर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।
2004: सुनील गावस्कर के 34 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने. 50 मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।
2005: टेस्ट क्रिकेट में 122वें मैच में दस हजार रन पूरे किये।
2006: वनडे में 14 हजार रन पूरे कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. 40 वां शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ कुआलालम्पुर में पूरा किया।
2007: 400वां वन डे खेला।
2008: वनडे में 16हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के 11953 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड दिया।
2009: हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 बनाये और 17 हजार वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
2010: वन डे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने और स्टीव वॉ के 168 टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड को पार किया।
2011: विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलने के साथ ही वह सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाडी बने और सनथ जयसूर्या के 444 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
2011: विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. भारत के लिये विश्व कप में सबसे ज्यादा 482 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
2012: एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 114 रन बना कर अपना सौवां शतक पूरा किया।
23 दिसंबर 2012: भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 
2013: टी20 चैंपियंस लीग के दौरान सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 50000 रन बनाने वाले दुनिया के 16वें और एशिया के पहले क्रिकेटर बन गये। 
10 अक्टूबर 2013: सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान. 200वां टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच होगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.