Top Story
प्रधानमंत्री का देश के नाम संदेश 20-Oct-2020
लॉक डाउन भले चला गया है लेकिन वायरस अभी नहीं गया है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज के संबोधन में प्रमुख वाक्य * देखने में आ रहा है कि अनेक लोग करोना को सीरियसली नहीं ले रहे हैं और गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, जो सही नहीं है| हम में से अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है लेकिन हमें यह भूलना नहीं है खिलाफ डॉन भले चला गया हो वायरस नहीं गया है बीते सात आठ महीनों में प्रत्येक भारतीय के प्रयास से और आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है और अधिक सुधार करना है इस देश में रिकवरी रेट अच्छी है फर्टिलिटी रेट कम है भारत में जहां प्रति दस लाख जनसंख्या पर करीब साढे 5000 लोगों को करो ना हुआ है वहीं अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में यह आंकड़ा पच्चीस हजार के करीब है भारत में प्रति दस लाख लोगों में मृत्यु दर 83 है जबकि अमेरिका ब्रिटेन जैसे देशों में यह आंकड़ा 600 के पार है दुनिया के साधन संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने नागरिकों को ज्यादा ज्यादा जीवन बचाने में सफल हुआ है - रामचरितमानस बहुत बड़ी बात कही गई है किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए | जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं


RELATED NEWS
Leave a Comment.