Top Story
छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तीसरे चरण के निर्वाचन के संबंध में विस्तार से जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू द्वारा 24-Apr-2019

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने अपने कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों से छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तीसरे चरण के निर्वाचन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी - 71.48 प्रतिशत मतदान हुआ लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव से 2.09 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ कोरबा में हुआ सर्वाधिक मतदान भरतपुर-सोनहत के 5 और बैकुंठपुर के एक केंद्र के 100 फीसदी मतदान - *कोरबा के भरतपुर सोनहत के बूथ क्रमांक 224 बैरागी , 143 सेराडाल, 184 पलारीडांड, 148 कुर्थी, 157 उढ़नी, और बैकुंठपुर के बूथ क्रमांक 74 गिरजापुर ऐसे मतदान बूथ है जहां 100 % मतदान हुआ है *सी विजिल के माध्यम से इलेक्शन के दौरान तीनो चरणों में कुल 469 शिकायतें मिली थी जिसमें 257 शिकायतें सहीं पायी गई है शेष 212 शिकायतों को ड्राप किया गया है - पेड न्यूज़ संबंधित शिकायतों में तीसरे चरण में 40 शिकायते मिली जिसमें जांच के बाद 39 केस कन्फर्म पाये गए - 2014 के हिसाब से 364000 ज्यादा मतदान हुआ है 2019 में - CG 24 News



RELATED NEWS
Leave a Comment.