Top Story
सुकमा मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए। 06-Aug-2018
सुकमा। सुकमा में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर हो गए हैं । मामला गोलापल्ली और कोंटा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है । खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने की है । पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है । ने प्रेस वार्ता में बताया कि दो ऑपरेशन किये गए थे। एक चल रहा है । दूसरा गोला पल्ली और कोंटा में 200 लोगो की टीम में सुकमा एस पी ने भेजा था । एक महिला माओवादी हुई घायल पैर में लगी चोट । होगी उससे पूछताछ । इनामी नक्सली पकड़ाया


RELATED NEWS
Leave a Comment.