Top Story
ग्राम पंचायत चौडंग में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन्नी शौचालय डेढ़ साल से पड़ा है अधूरा 28-Apr-2019

बस्तर ​:- कोंडागांव जिले से महज 20 किलोमीटर दूरी पर बसे ग्राम पंचायत चौडंग की है हमारे संवाददाता विश्वजीत मल्लिक ने जब ग्राम पंचायत चौडंग की स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनी शौचालय की जायजा लिया तो देखा गया पूरी पंचायत में सिर्फ कुछ परिवारों में पूर्ण रूप से शौचालय बने। परंतु अधिक परिवारों के पास शौचालय अधूरा बना हुआ है पर सबसे खास बात यह है की जिन परिवारों को बना है और जिनका आधा अधूरा बना है इन परिवारों के सदस्यों को सीधी द्वार पर पंचायत के सरपंच एवं सचिव पर आरोप है की लगभग एक डेढ़ साल पहले से जो शौचालय बने एवं जो आधा अधूरा है उस पर सचिव सरपंच कभी भी दोबारा झांकने की जहमत नहीं किया ।इन सरपंच सचिव पंचायत अधिकारियों के ऊपर यह भी आरोप है की ग्रामीणों ने शौचालय बनाने के लिए अपने घर से ईट रेट मजदूरी सभी दिए परंतु डेढ़ साल बाद भी कोई रकम यानी शासन की ओर से दी जाने वाले अनुदान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ । जब हमारे संवाददाता ने कोडागांव जिला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूपुर राशि  पन्ना से से इस विषय में बात की तो उन्होंने आचार संहिता का हवाला देते हुए बाइट देने से मना किया पर उन्होंने यह कहा की हमने सभी पंचायतों में सरकार शासन की ओर से दी जाने वाले अनुदान 11500 रकम हर पंचायत को मुहैया कराया गया । पर आब इस रकम को सचिव एवं सरपंच हितग्राहियों तक नहीं दिया यह जांच का विषय है और हम एक निरीक्षण टीम गठित कर उस पंचायत की जांच किया जाएगा।
  विडंबना इस बात की है फुटेज में नजर आ रहे हैं जो भी ग्रामवासी इनकी हालत अगर देखा जाए तो बेहद गरीब परिवार से तालुकात रखते हैं अब सवाल यह है की इन गरीब परिवार थोड़ा बहुत पैसा जुगाड़ कर शासन के बताए अनुसार शौचालय बनाए हैं कुछ अधूरे भी हैं और कुछ कि तो अभी तक शुरुआत ही नहीं हुआ है ।इन की जो रकम लगा, इस रकम की भरपाई आखिर कौन करेंगे,हम आपको बता दें ग्राम पंचायत चौडंग ना तो अंदुरुनी इलाके में है और ना ही मुख्य मार्ग से काफी दूरी पर है ग्राम पंचायत चौड़ग कोडागांव से नारायणपुर की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पर बसे हैं ग्राम पंचायत चौडंग। उसके बावजूद अधिकारियों की अनदेखी का फायदा इन सचिव सरपंच ने भरपुर उठाया।

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.