Top Story
छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कोलंबिया ग्रुप का रहा योगदान 28-Apr-2019

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में धरसींवा विधायक श्रीमती अनीता शर्मा ने पहुंच कर एसोसिएशन की सेवा भावना को सराहा

 

 
विधानसभा के नजदीकी गांव टेकारी के कोलंबिया स्कूल में ग्रामवासियों का स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने किया परीक्षण - दवाइयों का हुआ निःशुल्क वितरण -
 
 
*हीमोग्लोबिन, बल्ड प्रेशर, मधुमेह और रक्त समूह की पैथालाजी जांच भी* 
 
 
 
रायपुर, 28 अप्रैल 2019,  गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और कोलम्बिया ग्रुप ऑफ इस्टीयूशन व्दारा विधानसभा के पास स्थित ग्राम टेकारी में रविवार 28 अप्रैल को ग्रामवासियों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कोलम्बिया कालेज के परिसर में आयोजित प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे चलने वाले शिविर में एनएच एमएमआई नारायना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अरबिन्दों नेत्र चिकित्सालय, समर्पण हॉस्पिटल मोवा और कान्हा ग्रुप की भागीदारी रही |
 
इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में टेकारी, बरौंदा, भुरकोनी, बरबन्दा, नरहदा, गिरौद, मांढर सहित आसपास के गांवों के 917 महिला,पुरुष व बच्चों ने स्वास्थ्य जांच करवाई - आवश्यकतानुसार सभी को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं |
छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करने क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनीता शर्मा विशेष रूप से पहुंची - शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए उपस्थित सभी डाक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने उनकी सेवा भावना के लिए प्रशंसा की साथ ही उपस्थित सभी डॉक्टरों को साहित्य संबंधी पुस्तकें प्रदान कर उनका अभिवादन किया |
 
 
एसोसियेशन के  ए.एस. प्लाहा, सचिव  जेएस जब्बल और कोषाध्यक्ष एमएस सलूजा ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ग्रामवासियों की निःशुल्क जांच कर इलाज किया उन्हें बीमारी के प्रति सावधान रहने तथा साफ सफाई से रहने की सलाह भी दी।
 
शिविर में एमएमआई हॉस्पिटल के डॉ. अजय मिश्रा, डॉ अदिति शर्मा, डॉ अरुण अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ ड़ॉ.किरण मलहोत्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. जी.एस.बच्चू, सर्जरी के डॉ. गंभीर सिंह व डॉ. मंजू सिंह, अरविंदो हॉस्पिटल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना की पूरी टीम मोबाइल हॉस्पिटल बस के साथ, कान्हा चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉ सचिन , डॉ सुमन, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र सिंह टुटेजा, डॉ. दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभी चोपड़ा, डॉ सोनम सिंह ठाकुर, डॉ. यशिका एक्यूप्रेशर डॉ राजपाल ने मरीजों का परीक्षण किया | शिविर में महिला चिकित्सक मंजू सिंह ने स्तन रोग एवं स्तन कैंसर के लक्षण व उपचार की जानकारी दी |
सभी को निशुल्क दवाईयां वितरित की गईं -
 
 इस अवसर पर ए.एस. प्लाहा,जे.एस. जब्बल, एम.एस.सलूजा, आर.एस. आजमानी, एस.एस.खनूजा, भजन सिंह छाबड़ा, एच.एस.धींगरा,  अमरीक सिंह गिल, ए.एस. सलूजा, लक्षमण सिंह, भूपेन्द्र सिंह खालसा, अमोलक सिंह, गुरदीप सिंह राजपाल, दीप सिंह जब्बल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, टी.एस. जब्बल, अजीत सिंह राजपाल, कोलंबिया ग्रुप के सचिव हरजीत सिंह हूरा , डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा उपस्थित रहे।
 
 
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन “सरबत का भला” के उद्देश्य से महावीर नगर गुरुव्दारा परिसर में आम लोगों को उचित मूल्य पर दवा उपलब्ध कराने हेतु एक मेडिकल स्टोर का संचालन कर रही है तथागुरुव्दारा परिसर में नियमित रुप से विशेषज्ञ डाक्टरों की निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवा उपलब्ध करा रही है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.