Top Story
छल और बल का राज चल रहा है छत्तीसगढ़ में - लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार अब अपने वास्तविक स्वरूप में खुलकर आ गई - - विजय शर्मा 01-May-2019
CG 24 News 
 
रायपुर। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने आरोप लगाया कि अब तक अगर - मगर करने वाली कांग्रेस सरकार, लोकसभा चुनाव खत्म होते ही खुलकर जनता से वादा खिलाफी करने लगी है। प्रदेश में 10 लाख युवाओं को 2500 रु. मासिक प्रोत्साहन राशि देने, शिक्षाकर्मियों का शीघ्र संविलियन करने, युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलने का वादा कर सत्ता प्राप्त करने वाली कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ बड़ा छल करते हुए आगामी 1 साल के लिए सरकारी नौकरियों पर ही रोक लगा दी। 
  विजय शर्मा ने कहा कि हम शुरू से यहीं कहते आ रहे हैं कि  बिना आर्थिक नीतियों को ध्यान दिए, कांग्रेस ने मात्र सत्ता प्राप्त करने के लिए ,छल कपट का सहारा लेकर जनता से अनाप-शनाप वादे कर रखे हैं। 
    मात्र 10 दिन में  किसानांे का कर्ज माफ करने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ,आज 100 दिनों बीतने के बाद भी राष्ट्रीयकृत बैंकों के किसान के कर्ज माफ नहीं कर सकी है। बिजली बिल हाफ करने के वादे करके सत्ता पानी वाली कांग्रेस ने बिजली ही हाफ कर दी है। और शराब बंदी के वादे पर तो वह बात ही नही करना चाहती।
    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पूरे देश में 2020 तक 20 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं और एक सूबे के मुखिया 1 साल के लिए सरकारी नौकरी पर प्रतिबंध लगाते हैं । इससे कांग्रेस के चाल और चरित्र का अंतर साफ दिखाई पड़ता है।
    छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार युवाओं को छल के साथ बल से भी दबाना चाहती है। मात्र 3 महीने के कार्यकाल में इनके थाने में एक भाजपा के नेता की पुलिस पिटाई से मौत हो जाती है। शासन की नीतियों का विरोध करने के कारण बस्तर के युवा नेता जेल में ठूंस दिए जाते हैं। इनके मंत्री मंच से भाजपा  के युवा नेताओं को जेल भेजने की बात करते हैं ।
  विजय शर्मा ने कहा की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा अन्याय नहीं होने देगी और ना ही भूपेश सरकार के डर के आगे झुकेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपना यह तुगलकी निर्णय शीघ्र वापस लें अन्यथा प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे । 


RELATED NEWS
Leave a Comment.