State News
BREAKING : छत्तीसगढ़ में आज से खुल रहे मल्टिप्लेक्स, मगर मूवी देखने के लिए दो दिन और करना होगा इंतजार 13-Nov-2020
रायपुर : जिला प्रशासन ने मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन फिल्में देखने के लिए दर्शकों को दो दिन और इंतजार करना होगा. शहर में पांच मल्टीप्लेक्स हैं, जिनमें से सिर्फ सिटी सेंटर मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर रविवार को शुरू होगा. बाकी के चारों मल्टीप्लेक्स एक हफ्ते बाद ही शो शुरू करेंगे. क्लीनिंग और दूसरी तैयारियों में लगने वाले समय के कारण शो एक हफ्ते बाद शुरू किए जाएंगे. ज्यादातर मल्टीप्लेक्स में क्लासिक फिल्में दिखाई जाएंगी. शहर में पीवीआर के दो सेंटर हैं, जहां शुरुआती हफ्ते यशराज बैनर की वीर जारा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे… जैसी पांच क्लासिक फिल्में और एक अन्य बैनर की नई फिल्म रिलीज होगी. मूवी लवर्स के लिए अच्छी खबर ये है कि ज्यादातर मल्टीप्लेक्स पहले की तुलना में टिकट पर 30 परसेंट और फूड पर 25 परसेंट डिस्काउंट देंगे. बात करें सिटिंग अरेंजमेंट की तो सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मल्टीप्लेक्स ने चेस बाेर्ड के ब्लैक एंड व्हाइट बॉक्स की तर्ज पर एक सीट ओपन और दूसरी क्लोज कर दी है. सीट पर इस तरह टेपिंग की गई है कि कोई व्यक्ति उस पर बैठ नहीं सकेगा.


RELATED NEWS
Leave a Comment.