State News
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी… आज कुल 1748 नए मरीजों की पुष्टि… राजधानी में हुआ कोरोना विस्फोट… 13 की मौत… इन जिलों से मिले इतने संक्रमित 23-Nov-2020
रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार रुकने का नाम ही नई ले रही है। रोजाना हज्जारो की तादात में संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंताजनक है। वही आज कुल 1748 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। 921 स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। वही आज 13 लोगो ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। इन जिलों से मिले इतने संक्रमित जिला रायपुर से सर्वाधिक 323 मरीज, दुर्ग से 91, राजनांदगांव से 277, बालोद से 48, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 46, धमतरी से 60, बलौदा बाजार से 69, महासमुंद से 41, गरियाबंद से 24, बिलासपुर से 98, रायगढ़ से 184, कोरबा से 127, जांजगीर-चांपा से 61, मुंगेली से 16, जीपीएम से 6, सरगुजा से 75, कोरिया से 9, सूरजपुर से 17, बलरामपुर से 42, जशपुर से 10, बस्तर से 8, कोंडागांव से 24, दंतेवाड़ा से 19, सुकमा से 3 कांकेर से 20, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 13, अन्य राज्य से 4 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 921 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है | राज्य में आज कुल 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21393 है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.