Top Story
विधायक एवं भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा पर हुआ जुर्म दर्ज - करवानी पड़ेगी बेल 12-May-2019
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा पर आखिरकार जुर्म दर्ज हो ही गया | विगत 30 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत मेल आईडी से शिवरतन शर्मा के नाम से जारी बयान में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रमुख सोनिया गांधी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अश्लील टिप्पणी जारी की गई थी | उक्त अश्लील टिप्पणी की खबर को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व महापौर एवं लीगल हेड किरणमई नायक के साथ पंडरी थाने में जाकर लिखित शिकायत देकर शिवरतन शर्मा सहित संलिप्त सभी लोगों पर जुर्म दर्ज करने की मांग की थी | जिस पर जांच के बाद पुलिस ने मामूली धारा लगाकर भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है - सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंडरी थाना प्रभारी द्वारा मामूली धारा के तहत शिवरतन शर्मा पर कार्यवाही करने से कांग्रेस पदाधिकारी नाराज हैं तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सलाह कर आगे और धाराएं जुड़वाने प्रयासरत हैं - वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एवं विधायक शिवरतन शर्मा से उनका पक्ष प्राप्त नहीं हुआ है - उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा लिखित शिकायत देकर जुर्म दर्ज करवाने की मांग के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी कि उसी अधिकृत मेल आईडी से खेद व्यक्त किया जा चुका है, परंतु खेद व्यक्त करने वाले व्यक्ति का नाम भाजपा की तरफ से नहीं बताया गया - यहां यह भी बताना लाजमी है की दो प्रमुख राजनीतिक दलों के राजनेताओं के बीच फंसी पुलिस ने मामूली धारा 506 लगाकर दोनों ही पार्टियों को साधने का प्रयास किया है - जबकि शिकायत के अनुसार गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए थी - अब ऐसे में देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस द्वारा दर्ज कराई गई गंभीर शिकायत के बाद 15 साल तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी के प्रभाव को पुलिस किस रूप में लेती है | CG 24 Nrws


RELATED NEWS
Leave a Comment.