Top Story
आज़ादी के समय से कांग्रेस कर रही है सत्याग्रह - शैलेश नितिन त्रिवेदी 08-Aug-2018

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शैलेश नितिन त्रिवेदी का कहना है कि काँग्रेस सत्याग्रह की लड़ाई आज़ादी के समय से लडती आ रही है, ये कोई नई बात नही है,  केदार कश्यप को इस बात से पेट मे दर्द हो रहा है कि कांग्रेस सत्य की राह में चल रही है। कांग्रेस हमेशा सत्य का साथ देती आई है और देती रहेगी। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने एक बयान में कांग्रेस के जंगल सत्याग्रह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनके सत्याग्रह करने के दिन हैं करते रहें 

 

 

More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.