Top Story
Breaking News : राजधानी व दुबे ट्रेवल्स की बस को नक्सलियों ने लगाई आग - दंतेवाड़ा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा - दन्तेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं । बैलाडीला से दन्तेवाड़ा की तरफ आ रही यात्री बस को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया हैं। दन्तेवाड़ा एएसपी गोरखनाथ बघेल ने इस घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है बैलाडीला से दंतेवाड़ा की तरफ आ रही दो यात्री बस और एक 10 चक्का ट्रक को नक्सलियों ने धुरली व गमावाड़ा के पास आग के हवाले कर दिया है। यात्री बस राजधानी व दुबे ट्रेवल्स की बताई जा रही है। दंतेवाड़ा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
Leave a Comment.