State News
पूर्व सैनिक सेवा परिषद्को ण्डागाँव विजय दिवस 16 दिसंबर 1971 याद कर मनाया 17-Dec-2020
कोंडागांव। सैनिक सेवा परिषद जिला कोंडागाँव के द्वारा आज दिनाँक 16 दिसम्बर 2020 को शहीद वीर नारायण सिंह जी के प्रतिमा के समक्ष चौपाटी कोंडागाँव में विजय दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें कोंडागाँव के पूर्व सैनिकों के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर, राष्टगान, भारत माता की जयघोष, शहीद जवान अमर रहे, वंदे मातरम का नारा लगाया गया इस दौरान शहीद हुए जवानों को की शहादत वीर गाथा को याद करते हुए। भारत मैं 16 दिसंबर 1971 को भारत पाकिस्तान के बीच हुई जंग की जीत की याद और युद्ध में शहीद वीर जवान के सम्मान में विजय दिवस मनाया जाता है। 1971 में हुए धमासान में भारत-पाक युद्ध को आधी सदी हो चुकी है जब पाकिस्तान ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था । 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना की 93000 सैनिकों ने भारत के बहादुर सैनिक के सामने सरेंडर कर दिया था। तब यह संघर्ष बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का परिणाम था। जब बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। तब से देश में हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कोन्डागाव चौपाटी मैदान में के भूतपूर्व सैनिक विजय कुमार सेमुअल जिन्होंने 1965 और 1971 की लड़ाई में अपना सेवा दिया था ।महेत्तर राम कोर्राम जी वरिष्ठ पूर्व सैनिक होने के नाते सम्मानित किया गया। के पश्चात वीर शहीदों को शहादत को याद करते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम के समापन में पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कोण्डागाँव के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था दौरान शहीद हुए जवानों के सहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस कार्यक्रम अध्यक्ष सूरज यादव पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कोण्डागाँव के विजय दिवस के मौके पर और भी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे अंत मे प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.