State News
मैट्रिक छात्रवृत्ति (वर्ष 2020-21) के लिए आॅनलाईन आवेदन करने की तिथियों में हुई वृद्धि 17-Dec-2020

कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, पाॅलिटेक्निक एवं आईटीआई के संस्था प्रमुखों को सूचित किया गया है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आॅनलाईन आवदेन करने की तिथि में वृद्धि की गई है, अतः सभी संस्था प्रमुख पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यार्थियों को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा निर्धारित तिथियों के पश्चात् संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।
अतः जारी तिथि अनुसार विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) हेतु 30 दिसम्बर, ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक 15 जनवरी 2021 एवं सेंक्शन आॅर्डर लाॅक 15 जनवरी एवं संस्थाओं द्वारा केवाईसी जमा करने हेतु 30 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। उक्त निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार तिथि समाप्त होने के पश्चात् ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा संेक्शन आॅर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।

 


RELATED NEWS
Leave a Comment.