State News
15 दिसम्बर 2020 से 30 जनवरी 2021 तक चलाया जाएगा 17-Dec-2020

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव के विज्ञप्ति अनुसार ‘‘मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान‘‘ के तहत मलेरिया परजीवी को समूल नष्ट करने हेतु 15 दिसम्बर 2020 से 30 जनवरी 2021 तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें मलेरिया धनात्मक पाये गये व्यक्तियों के समूल उपचार एवं फाॅलोअप किया जाएगा साथ ही वर्तमान में जिला में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मलेरिया मास स्किनिंग के साथ-साथ कोविड-19 का सत्त निगरानी भी किया जाएगा। इस अभियान में जिले के 0.5 वार्षिक परजीवी सूचकांक से अधिक वाले 57 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत 139 ग्रामों के कुल जनसंख्या 81753 लोगों का मलेरिया जांच आर.डी. कीट से टेस्ट किया जाएगा इस अभियान को सफल बनाने के लिए 116 सर्वे दल बनाया गया है इस सर्वे दल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कार्य लिया जाएगा।

 


RELATED NEWS
Leave a Comment.