State News
छत्तीसगढ़: 5 साल की दिव्यांग को पिता ने प्लेटफार्म पर छोड़ा, बोला: ट्रेन आए तो पटरी पर सो जाना 18-Dec-2020
अकलतरा। एक बेरहम पिता ने पोलियोग्रस्त 5 साल की बेटी को मरने के लिए छोड़ दिया। बुधवार को मासूम को पिता ट्रेन से बिलासपुर से अकलतरा लेकर आया और स्टेशन में छोड़ते हुए कहा कि ट्रेन आए तो पटरी पर सो जाना। पोलियोग्रस्त मासूम चलने में पूरी तरह असमर्थ थी, प्लेटफार्म पर उसकी बेबसी पर कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाल संरक्षण गृह तक पहुंचाया। मासूम ने अपना निवास बिलासपुर बताया है, तो जिले के अधिकारी अब वहां के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। पाल नहीं सकते हैं तो बाल सरंक्षण इकाई में छोड़ दें सरकार ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जिला बाल संरक्षण इकाई का गठन किया है। जांजगीर-चांपा जिला के बाल सरंक्षण अधिकारी गजेंद्र जायसवाल ने बताया कि ऐसे पालक जो किसी भी कारण से अपने बच्चों का लालन-पालन करने में असमर्थ हैं और वे अपने बच्चों को इस तरह लावारिस अथवा मरने के लिए न छोड़ें बल्कि महिला एवं बाल विकास विभाग या बाल संरक्षण इकाई में छोड़ सकते हैं। समिति उनके रहने से लेकर शिक्षा तक सारी व्यवस्था करती है। उन्हें प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास करती है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.