Top Story
छत्तीसगढ़ में रोहित वेमुला जैसा मामला नहीं होने देंगे - अजीत जोगी 30-May-2019
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर के वाइस चांसलर द्वारा गणेश भोंसले को पीएचडी करने से मना करने के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने मोर्चा खोल दिया है राजधानी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पत्रकारों को जानकारी दी - अमित जोगी ने कहा कि गणेश कोसले जो अनुसूचित जाति के हैं उनको पीएचडी से वंचित करना एक प्रकार से जातिवाद पर प्रहार है हम आपको बता दें कि पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए गए बैनर में स्पष्ट लिखा था की गणेश कोसले को दूसरा रोहित वेमुला ना बनने दें अजीत जोगी ने कहां की कि यदि गणेश को स्लिप पीएचडी के लिए इजाजत नहीं दी गई तो वे वाइस चांसलर का घेराव करेंगे जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से भी बात करेंगे अब देखने वाली बात यह है कि छत्तीसगढ़ में जातिगत भेदभाव को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा की गई मनमानी पर शासन क्या कार्रवाई करता है | सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.