Top Story
6 जिलो के 596 एनसीसी कैडेटस का हुआ 10 दिवसीय शिविर 02-Jun-2019
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी परचनपाल के कमान अधिकारी कर्नल गुरु सतविंदर सिंह के नेतृत्व में 6 जिलों के लगभग 596 एनसीसी कैडेट्स बालक बालिका का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन में डीआरडीओ से आए फायर फाइटिंग टीम के द्वारा फायर इक्विपमेंट के साथ कमांडर छवि कुमार के निर्देशन में फायर फाइटिंग का प्रदर्शन एनसीसी कैडेट एवं समस्त अधिकारी एवं जवान के समस्त प्रस्तुत किया गया। इस प्रदर्शन में बताया गया कि किसी जगह आग लगने पर किन-किन सावधानी के साथ उपयोग में आने वाले समस्त इक्विपमेंट जैसे फॉग, कार्बन डाइऑक्साइड का सिलेंडर, बोरा, पानी, रेत के उपयोग से आग पर काबू पाया जा सकता है, कैडरों के द्वारा फायर फाइटिंग टीम से कई प्रकार के प्रश्न पूछ कर अपनी जानकारियों को जमा भी किया, इस दौरान कैंप कमांडर कर्नल सतविंदर सिंह ने गर्ल्स बटालियन की ओर से स्मृति चिन्ह भेट कर उनकी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त भी किया। इस दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर अनुजा चतुर्वेदी, सूबेदार मेजर संतोष कुमार वर्मा, एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर यूडी पटनायक, एस ओ शैनी रविंद्र, सीता केवट, टी ओ सरोज इक्का,सी टी चंद्रकला कश्यप, सरिता ठाकुर, सीनियर जेसीओ प्रकाश चंद्र परीडा एवं सेना के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.