Top Story
हाई कोर्ट का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा - सतीश चंद्र वर्मा, महाधिवक्ता सीजी हाई कोर्ट 03-Jun-2019

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नवनियुक्त महाधिवक्ता - सतीश चंद्र वर्मा ने - कार्यभार ग्रहण करने के बाद बिलासपुर हाई कोर्ट के अपने कार्यालय में सीजी 24 न्यूज़ चैनल से खास बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया - महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के अनुसार मुकदमों में जल्दी जवाब प्रस्तुत हो इसकी व्यवस्था की जा रही है - हर मुकदमे में O I C नियुक्त होने के बाद - 15 दिन के भीतर - हम जवाब पेश कर पाए - ऐसी व्यवस्था - की जा रही है - देखें विडिओ 

 

कुछ बड़े निर्णय लिए हैं उसके अनुसार डिजिटलाइजेशन पूरे ऑफिस को कर रहे हैं और हम प्रयास यह करेंगे जितनी भी महत्वपूर्ण फाइलें हैं सारे जो डॉक्यूमेंट है वह ऑफिसर्स को ईमेल या फैक्स के माध्यम से उनके पास पहुंच जाएं, होता यह है कि ऑफिसर दूरदराज से आते हैं उनको दिनभर फाइल लेने के लिए समझने के लिए आना पड़ता है और दोबारा उनको फिर एक बार आना पड़ता है सारे रिकॉर्ड प्रिपरेशन तैयारी के साथ - अब हम यह करेंगे कि सारे रिकॉर्ड को उनको भेजेंगे और वह पूरी तैयारी के साथ डॉक्यूमेंट के साथ दस्तावेजों के साथ ऑफिशियल रिकॉर्ड के साथ यहां पहुंचेंगे - छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महा अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की मानें तो अब पेंडिंग कार्य शीघ्र पूरे किए जाएंगे और नई प्रणाली के तहत पुलिस को भी केस प्रस्तुत करने में आसानी होगी - सीजी 24 न्यूज़ के लिए बिलासपुर से श्याम मानिकपुरी की रिपोर्ट



RELATED NEWS
Leave a Comment.