Top Story
राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम के गृहग्राम में चल रहा है अवैध खनन का कारोबार - शासन प्रशासन मौन क्यों ? 05-Jun-2019
एंकर-बलरामपुर जिले के उत्तरप्रदेस की सीमा से लगे गांव इन दिनों अवैध कारेाबार का अड्डा बन गए हैं।इन इलाकों से बहने वाली कन्हर और खजुवाही नदी से रेत का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है।नदी में कई जगहों पर रेत के उत्खनन के लिए बडी बडी पोकलेन मसीनें लगाई गई हैं और धडल्ले से रेत का अवैध कारोबार चल रहा है।जिले के सनावल,पचावल,कुन्द्रु,तालकेस्वरपुर और बराईटांड इलाके में इन दिनों भारी संख्या में बाहरी लोगों का जमावडा है और उनकी जांच परख भी कोई नही कर रहा है।गांव के दबंग और यूपी से आए ठेकेदार गुर्गाें की मदद से प्रतिदिन सैकडों गाडियां रेत का उत्खनन कर उसे यूपी भेज रहे हैं।खजुवाही नदी में लगभग 12 जगहों पर बडी बडी पोकलेन मशीन लगाई गई है और उसी से रेत का खनन किया जा रहा है।नदी में बकायदा ट्रकों के आने जाने का रास्ता बनाया गया है और यूपी जाने के लिए अलग से सीक्रेट रास्ता तैयार किया गया है प्रतिदिन रात में ये काला कारोबार चलता है रातों रात सैकडों गाडियां रेत पर कर दी जाती हैं।रेत के उत्खनन से नदी में बडे बडे गड्ढे भी हो गए हैं जिससे नदी के अस्तीत्व पर भी अब खतरा मंडराने लगा है।ठेकेदारों द्वारा अवैध के रेत के उत्खनन से ग्रामीण भी दहसत में हैं और जिसने भी इसका विरोध किया उसे डरा धमकाकर जेल भेजने की बात कही जाती है।ग्रामीणों की मानें तो गांव के सरपंच और सचिव की मदद से ये कारोबार चल रहा है और पिछले एक महिने से ये खेल चल रहा है।अपने गांव और राज्य की संपदा को दूसरे प्रदेस में गैरकानूनी तरीके से परिवहन देखकर ग्रामीण काफी आक्रोसित हैं लेकिन ढेरों सिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से वो कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं।वहीं मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं और एसडीएम की मानें तो उन्हें इस अवैध कारोबार की जानकारी मीडीया से मिल रही है वो अब इसमें जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। हैरत की बात तो यह है की ये पूरा कारोबार राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम के गृहग्राम में चल रहा है। - CG 24 News रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.