Top Story
भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय के आह्वान पर देश के सभी राज्यों से पेयजल एवं जल संसाधन विभाग के माननीय मंत्रियों की विशेष बैठक 11-Jun-2019
भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय के आह्वान पर देश के सभी राज्यों से पेयजल एवं जल संसाधन विभाग के माननीय मंत्रियों की विशेष बैठक आज 11 जून को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई। देश के समस्त जल संसाधनों का समुचित उपयोग एवं भूजल संवर्धन पर अत्याधिक जोर देते हुये सिंचाई एवं शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उदे्श्य से भारत सरकार द्वारा पेयजल एवं जल संसाधन विभाग के मंत्रालयों को एक किया गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देशानुसार माननीय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार जी एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे जी छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुये। बैठक में जल जीवन के संबंध में विस्तृत रूप रेखा एवं विभिन्न सुझावों पर चर्चा की गई। भारत सरकार में पहली बार पेयजल एवं जल संसाधन के पृथक विभागों को समाहित कर नया मंत्रालय जल शक्ति विभाग का गठन किया गया है। केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आहुत इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों में जल संसाधन विकास एवं निर्धारित मापदण्ड के मान से शु़द्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कारगार प्रयासों पर चर्चा एवं सुझाव लिये गये प्राथमिक तौर पर भारत सरकार द्वारा 2024 तक सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। नल से जल योजना के तहत प्रत्येक परिवारों को घरेलु नल कनेक्शन दिया जाना लक्षित है, 40 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन जल प्रदाय के लक्ष्य को बढ़ाकर 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन किये जाने का भी विचार है। छत्तीसगढ़ राज्य में माननीय मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन में पहली बार पेयजल के क्षेत्र में बी.पी.एल हितग्राहियांे को लाभान्वित करने ’’मिनीमाता अमृत धारा नल योजना’’ आरंभ किया गया है, इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित तीन हजार चार सौ उनसठ नल जल योजनाओं एवं नवीन स्वीकृत नल जल योजनाआंे के माध्यम से पांच लाख तीस हजार बी.पी.एल परिवार को मुफ्त में घरेलु नल कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है, इस हेतु वर्ष 2019-2020 के वार्षिक बजट में ’’मिनीमाता अमृत धारा नल योजना’’ छत्तीसगढ़ शासन के तहत 35 करोड़ रूपये राशि का प्रावधान रखा गया है। राज्य सरकार द्वारा माननीय मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार जी के भागीरथ प्रयासों से बी.पी.एल परिवारों को मुफ्त में घरेलु नल कनेक्शन देकर उनके स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में अभिनव एवं सार्थक पहल है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.