Top Story
“ई-टिकट की कालाबाजारी रोकने तथा रेलवे के नियमानुसार बूक किए टिकटों पर वास्तविक यात्रियों को रेल यात्रा की सुविधा दिलाने हेतु रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़) द्वारा चलाया गया 14-Jun-2019
बिलासपुर – 14 जून, 2019 भारतीय रेलवे द्वारा रेल यात्रियों को आरक्षित बर्थ/ सीट के साथ आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कई प्रकार की सुविधाएँ दी गई है । बिना रेलवे स्टेशन गए अपने आसपास ही कंप्यूटर एवं मोबाइल के माध्यम से यात्रा टिकट बूक करने हेतु ई-टिकट की सुविधा भी इन्ही में से एक है । इस सुविधा का लाभ भी रेल यात्रियों को मिल रहा है एवं इसे कम समय में काफी लोकप्रियता भी हासिल हुआ है । विगत कुछ समय से देश के प्रायः सभी जगहो से ई-टिकट की सुविधा में टिकट दलालो के द्वारा नियम विरुद्ध टिकटो की बूकिंग तथा कालाबाजारी की खबरे भी मिलती रही है । समय-समय पर रेलवे के वाणिज्य तथा रेलवे सुरक्षा बल विभाग के द्वारा छापेमारी कर इस मामले में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई भी की जाती रही है । इसी कड़ी में संपूर्ण भारतीय रेलवे के अलग-अलग जगहो से काफी मात्रा में ई-टिकटों की नियम विरुद्ध बूकिंग तथा कालाबाजारी की शिकायतों पर सज्ञान लेते हुए दिनांक 13 जून, 2019 को श्री अरूण कुमार महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल, नई दिल्ली के दिशानिर्देश में पुरे भारतवर्ष में टिकट दलालों के खिलाफ एक साथ ‘‘आपरेशन थंडर” के तहत् महा अभियान चलाया गया । गर्मी की छुट्टी के दिनों में यात्री गाड़ियों में यात्रियों की भीड़-भाड़ बढ़ जाती है जिसका फायदा उठाकर टिकट दलाल अपने व्यक्तिगत आई.डी. का उपयोग करते हुए आई.आर.सी.टी.सी. के पोर्टल पर टिकट बनाकर कुछ पैसे का लाभ लेकर तत्काल प्रिमियम एवं अन्य रिर्जवेशन टिकट बेचते है । जो कि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत् अपराध है । इस अभियान के तहत् दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में श्री आर.एस. चौहान, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के मार्गदर्शन में झारसुगुड़ा से लेकर नागपुर तक, चंद्रपुर से जबलपुर तक, बिलासपुर से अंबिकापुर तक तथा अनूपपुर से कटनी तक ‘‘आपरेशन थंडर” के तहत् ताबडतोड छापामारी की गई। मंडल सुरक्षा आयुक्तों के सुपरविजन में ब्रजराजनगर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, चिरीमिरी, शहडोल, अनूपपुर, मनेन्द्रगढ़ पेड्रारोड, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, नागपुर, ईतवारी, गोंदिया, नैनपुर, छिंदवाड़ा, नागभीड़ इत्यादि शहरों में टिकट दलालों के ऊपर गोपनीय नजर रखते हुए एक साथ छापामारी की कार्यवाही की गई । इस महाभियान में रेलवे सुरक्षा बल की 43 अलग-अलग टीमों ने 22 जगहो पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत 14 जगहों (रायगढ़, चांपा, कटघोरा, कोरबा, बिलासपुर, तखतपुर, मुंगेली, पेंड्रारोड, मानेंद्रगढ़, अम्बिकापुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई तथा राजनांदगांव) मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत 05 जगहों (राजेंद्र ग्राम, अनुपपुर, शहडोल, मंडला तथा छिंदवाड़ा) एवं महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत 03 जगहों (नागपुर, चंद्रपुर व भंडारा) शहर शामिल थे । उक्त कार्यवाही टिकट दलालों की शामत लेकर आयी, तथा इस पूरे अभियान में 41 ई-टिकट दलालों की गिरफ्तारी कर लगभग 90 लाख रुपए मूल्य की 5435 टिकटों की जब्ती की गई । साथ ही इस कार्रवाई में लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटाप व अन्य सामानों की जब्ती की गई ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.