Top Story
अंजोर रथ" ने ग्रामीणों को जागरूक और अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश* 15-Jun-2019
थाना मगरलोड जिला धमतरी पुलिस के द्वारा ग्राम मेघा में किया " पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में आज ग्राम पंचायत मेघा में आज "अंजोर रथ"का आठवां दिन दिनांक 14-06-19 को ग्राम मेघा में ग्रामीणों के बीच में मगरलोड पुलिस द्वारा चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि आप सभी लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने। एवं अपराध तथा अपराधियों के प्रति सजग रहना चाहिए। दहेज प्रताड़ना अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई। किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे,आपकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। ग्राम पंचायत मेघा की सरपंच श्रीमती गुलाब का निषाद, द्वारा भी इस कार्यक्रम का सराहना करते हुए धमतरी पुलिस को आभार प्रदर्शन कर शुभकामनाएँ दिया गया। मोबाईल एवं आॅनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने एवं साईबर क्राईम, चिटफण्ड कंपनी के झांसा में न आने के संबंध में बताया गया। धमतरी पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये ‘‘अंजोर रथ’’ के माध्यम रोज अलग अलग गावों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों की समस्या अथवा शिकायत का भी निराकरण इस रथ के माध्यम से किया जा रहा है । प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए लघु फिल्म भी दिखाया गया। ग्रामीणों के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की जा रही है की जिला पुलिस धमतरी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को प्राप्त हो रही है।बच्चे भी इस कार्यक्रम से काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धमतरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी,अनु.अधिकारी पुलिस कुरूद एवं थाना प्रभारी मगरलोड, थाना प्रभारी कुरूद, एवं मगरलोड पुलिस, करेलीबड़ी के पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण एवं ग्राम मेघा के सरपंच श्रीमती गुलापा बाई निषाद,महिला कमांडो अध्यक्ष ग्राम पहंदा श्रीमती गीता बाई सिन्हा ,उप सरपंच श्री शंकर साहू, व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री संतोष सोनी,श्री इंद्रजीत सिंह दिगवा, श्री जगजीत कौर ,श्री दिनेश साहू एवं अन्य नागरिकगण अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.