Top Story
*बीमारियों से अपील है कि आज भारत मे डॉक्टर हड़ताल पर हैं - एक दिन आराम करें - 17-Jun-2019
*बीमारियों से अपील है कि आज भारत मे डॉक्टर हड़ताल पर हैं - एक दिन आराम करें - सभी लोगों से भी निवेदन है कि आज का दिन अत्यधिक सावधानी से गुजारकर डॉक्टरों को सहयोग प्रदान करें - आज बीमार ना पड़ें -* देश के सभी लोगों से अपील है कि वे आज बीमार ना पड़े, किसी तरह के एक्सीडेंट से बचें, अगर आपको पहले से ही कोई बीमारी है तो उस बीमारी को एक दिन अपने स्तर पर संभालने की कोशिश करें, सहने की कोशिश करें, क्योंकि पश्चिम बंगाल में एक डॉक्टर पर कथित रूप से मारपीट की घटना हो गई है, जिसमें डॉक्टर घायल हो चुका है - इसलिए यह आंदोलन व्यापक रूप ले चुका है - एक डॉक्टर के घायल होने से नाराज पूरे देश के डॉक्टरों ने पहले तो प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शन किया और आज 17 जून सोमवार को पूरे देश के डॉक्टर ओपीडी बंद कर पश्चिम बंगाल के एक डॉक्टर के पक्ष में पूरे देश के मरीजों के साथ खिलवाड़ करने जा रहे हैं और यह बंद 24 घंटे का है तथा इस 24 घंटे के अंदर आपको कुछ भी हो जाए कोई डॉक्टर आप का इलाज नहीं करेगा - शासन प्रशासन चुप है, केंद्र सरकार चुप है, केंद्र सरकार ने कोई कवायद नहीं की है ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई फरमान जारी किया है - पूरे हिंदुस्तान के मरीजों की चिंता नहीं की जा रही है - अब सवाल यह उठता है कि जब पूर्व निर्धारित सूचना के आधार पर 17 जून को पूरे देश के अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे तो इस दौरान मरीज क्या करेंगे ? प्रशासन ने कोई तैयारी क्यों नहीं की ? डॉक्टरों से बातचीत क्यों नहीं की गई ? एस्मा लागू क्यों नहीं किया गया ? इस तरह की चुप्पी से क्या साबित होता है ? , क्या संभावना व्यक्त की जा सकती है ?, क्या सोचा जा सकता है ?, बड़ा सवाल यह है कि शासन चुप क्यों हैं ? इस पर आम जनता को भी विचार करना चाहिए - जनप्रतिनिधियों की चुप्पी एक प्रकार से इस हड़ताल को समर्थन का इशारा करती नजर आ रही है - वहीं दूसरी तरफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमलों के विरोध में इमरजेंसी को छोड़कर बाकी स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहेगी - अब ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि डॉक्टर इमरजेंसी किसे मानेंगे और बाकी स्वास्थ्य सेवाएं किसे यह कौसे तय होगा ?- मेरे इस विचार को कोई भी प्रकाशित या फारवर्ड कर सकता है - *सुखबीर सिंघोत्रा - स्वतंत्र पत्रकार -*


RELATED NEWS
Leave a Comment.