Top Story
मुख्यमंत्री की अमर्यादित टिप्पणी अक्षम्य - रिजवी 17-Jun-2019
रायपुर दिनांक 17.06.2019 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ संचार विभाग के अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने कहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश की वरिष्ठतम महिला विधायक डाॅ श्रीमती रेणु जोगी पर की गई टिप्पणी अक्षम्य, अमर्यादित एवं स्तरहीनमानसिकता का परिचायक है। उक्त अमर्यादित टिप्पणी से महिला जगत स्तब्ध एवं आक्रोशित है। श्री अमित जोगी द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से यह पूछना की छत्तीसगढ़ सदन दिल्ली में अडानी ग्रुप के लोगो से दो घंटे तक हुई बातचीत को सार्वजनिक करने की मांग को जायज एवंछत्तीसगढ़ की अस्मिता से जुड़ा हुआ सवाल निरुपित किया है। अमित जोगी जी की जिज्ञासा को मुख्यमंत्री जी ने अन्यथा लिया मानो श्री अमित जोगी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दुखती रथ पर हाथ रख दिया हो। इस विषय पर बघेल जी ममतामयी डाॅ रेणुजोगी के प्रति संसदीय भाषा का प्रयोग भी कर सकते थे दरअसल में अब तो इस विषय पर प्रदेश की जनता ने संज्ञान ले लिया है तथा वह जानना चाहती है कि छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री जी किस-किस से मिले और क्या बात हुई प्रदेश हित में सार्वजनिक करें। श्री अमित जोगी ने श्री भूपेश बघेल से कहा है कि आप पार्टी पर, मुझ पर एवं मेरे पिता श्री अजीत जोगी पर जो टिप्पणी करना चाहे करें लेकिन मेरी मां डाॅ रेणु जोगी पर किसी भी प्रकार की गलत बयानी या अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हे अपनी बदले की राजनीतिका हिस्सा न बनाए। श्री अमित जोगी जी ने उपरोक्त टिप्पणी से आहत एवं क्षुब्ध होकर कानून का सहारा लिया है तथा सिविल लाईन थाने में उक्ताशय की एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.