Top Story
शोशल मीडिया, एडवर्टाईजिंग एण्ड इंटरनेट पर ट्रेनिंग आयोजित* जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी का प्रशिक्षण शिविर 18-Jun-2019
रायपुर18जून2019 जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी की अध्यक्ष स्मिता जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम कराने का उद्देश्य लोगों को इस बात से अवगत कराना है कि किस तरह से हम सोशल मीडिया, एडवर्टाइजिंग एंड इंटरनेट के माध्यम से हम अपने व्यापार को लोगों तक पहुँचा सकते हैं। कीर्ति वासवानी जो कि ट्रेनर के रूप में उपस्थित थी, ने बताया कि किस तरह इंटरनेट के द्वारा एडवर्टाइजिंग करके एक छोटे व्यवसाय को वैश्विक स्तर पर पहचान दी जा सकती है। उन्होंने इंटरनेट पर दिये जाने वाले विभिन्न प्रकार के विाापन के बारे में भी बताया जैसे : बैनर एड्स, सर्च इंजर एडवर्टाइजमेंट्स, ई-मेल मार्केटिंग, रेफरल मार्केटिंग, इन बाउंड मार्केटिंग आदि। संस्था में आगामी विशेष कार्यक्रमों पर चर्चा पर मुख्य रूप से 13 और 14 जुलाई को होने वाला बड़ा कार्यक्रम 'उड़ानÓÓ जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा, महाराष्ट्र व उड़ीसा की भी महिलाएँ भाग लेंगी। जिसकी तैयारियों के लिए कार्यकारिणी को जिम्मेदारियाँ भी दी गई। साथ ही महिलाओं को एक प्रश्न पत्र दिया गया जिसे हल करने के लिए 1.30 सेकण्ड का समय दिया गया जिस आधार पर जिनके सारे उत्तर सही व समय से पहले होंगे उसे स्मार्ट लेडी विनर चुना गया जिसकी विनर सविता मौर्या रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित महेन्द्र जैन चेप्टर एडवाईजर, पिंकी अग्रवाल, अनामिका चौबे, मेडिको सिटी की अध्यक्ष डॉ. दिव्या सचदेव, मेरी फ्रांसीस, इंदु पटेल, रेशम अग्रवाल, निधि पांडे, कीर्ति देवांगन, सीमा, लक्की, निकिता व्यास, शालु केडिया आदि उपस्थित रहे|


RELATED NEWS
Leave a Comment.