Top Story
प्रशासन के मुखिया की नाक के नीचे ठेकेदार कर रहे मनमानी प्रशासन के सभी अधिकारी देख कर भी चुप हैं क्यों ? कुछ तो बात है 19-Jun-2019

राजधानी के जिलाधीश कार्यालय प्रांगण में पार्किंग ठेकेदार करोड़ों रुपए की लागत से बने रंगीन फुटपाथ पर वाहनों की पार्किंग कर लाखों रुपए कमा रहा है और अधिकारी हैं कि देखकर भी चुप हैं और इस चुप्पी के पीछे जरूर कोई राज है ? वह राज क्या हो सकता है यह आम आदमी जानता है |

हम आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में दुपहिया, चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए ठेका दिया गया है - इस ठेके के लिए जगह निर्धारित हैं, नियम शर्ते तय हैं और उन्हीं नियम शर्तों के अधीन ही पार्किंग ठेकेदार को वाहनों से तय शुल्क के तहत निर्धारित स्थान पर पार्किंग करवाकर पार्किंग चार्ज लेना है, परंतु नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग ठेकेदार अभी हाल ही में जिला कलेक्टर कार्यालय में बने रंगीन फुटपाथ पर वाहनों की पार्किंग कर किराया वसूल रहा है और अधिकारी चुप हैं -

शिकायतों के बावजूद अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, पार्किंग ठेकेदार द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल के बाहर खड़े वाहनों से भी जबरन पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है -दिव्यांगों सहित जरूरतमंदों के लिए बनाए गए फुटपाथ व रेलिंग पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं और इन लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए फुटपाथ ऊपर पार्किंग ठेकेदार वाहन पार्क कर लाखों रुपए कमा रहा है,

परंतु किसी तरह की कोई कार्यवाही पार्किंग ठेकेदार पर अनेक शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी नहीं कर रहे हैं जो ठेकेदार और अधिकारियों के बीच मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है - हम आपको बता दें कैशलेस की भी व्यवस्था यहां ठेकेदार के पास नहीं है -

 

अब ऐसे में भाजपा शासन के बाद 15 वर्षों बाद प्रदेश में बदलाव के रूप में आई कांग्रेस की सरकार भी कुछ बदलाव नहीं कर पा रही - राजधानी के वीवीआईपी क्षेत्र में यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जिलों सहित तहसीलों में भ्रष्टाचार का क्या आलम होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है -CG 24 News



RELATED NEWS
Leave a Comment.