Top Story
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अंजोर रथ के द्वारा पुलिस कर्मचारी चलायेंगे जागरूकता कार्यक्रम 18-Jun-2019
रायपुर18जून2019प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी जी के मंशानुरूप जिला रायगढ़ में भी आज रक्षित केंद्र रायगढ़ से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा द्वारा *अंजोर रथ* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी द्वारा प्रदेश में घटित होने वाले अपराध जैसे चिटफंड, एटीएम फ्राड, साइबर एवं मानव तस्करी आदि से जुड़े अधिकांश अपराध नागरिकों में जागरूकता के अभाव के कारण घटित होना बताते हुए लोगों के बीच जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया गया है । पूरे राज्य में पुलिस अधीक्षकों द्वारा अपने-अपने जिलें में *अंजोर रथ* के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दोपहर रक्षित केंद्र से पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा *अंजोर रथ* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । यह रथ जिले के समस्त थाना क्षेत्र में भ्रमण करेगी । इस दौरान साप्ताहिक बाजार , मेला मडाई, स्कूल कॉलेज एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों में संबंधित थानाक्षेत्र के प्रभारी एवं स्टाफ मौजूद रहकर लोगों के बीच चिटफंड कंपनियां, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, डायल 112, यातायात नियम, मानव तस्करी आदि अपराधों की कार्यप्रणाली एवं इनसे बचाव की जानकारी नागरिकों को देंगे । यह रथ एक चलित थाने के समान है, इस रथ के पास आकर आवेदक/पीडित अपने शिकायतों का यथासंभव निराकरण भी करा सकते हैं तथा थाना प्रभारी, राजपत्रित अधिकारियों से मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकते हैं । इस रथ के जरिए सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रमों को भी बढ़ावा मिलेगा ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यतः सोशल मीडिया एवं साइबर क्राइम से बचाव नशे के दुष्परिणाम एवं महिलाओं एवं छात्राओं को बैड टच गुड टच तथा मानव तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया जावेगा । लोगों के बीच *अंजोर रथ* को आकर्षक बनाने के लिए इसमें बैनर, फ्लेक्सी एवं ऑडियो विजुअल से सुसज्जित किया गया है, जिसमें *मजबूत पुलिस, विश्वसनीय पुलिस* स्लोगन लिखा हुआ है । यह जन जागरूकता का अभियान अग्रिम आदेश तक जिले में चलता रहेगा ।cg24 news


RELATED NEWS
Leave a Comment.