Top Story
आज थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा ग्राम कंडेल में हुआ "अंजोर रथ" का जागरूकता अभियान कार्यक्रम 19-Jun-2019
रायपुर 19जून2019 को ग्राम कंडेल के ग्रामीणों के बीच में पहुंचा "अजोर रथ" अर्जुनी पुलिस द्वारा ग्राम कंडेल में चौपाल लगाकर ग्रामिणों को जागरूक किया गया। अंजोर रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किये जाने के लिए दिखाये जा रहे लघु फिल्मों को ग्रामीणों एवं बच्चों द्वारा काफी रूचि लेकर देखा जा रहा है। मोबाईल एवं आॅनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने एवं साईबर क्राईम से बचने, चिटफण्ड कंपनी के झांसा में न आने के संबंध में बताया गया। धमतरी पुलिस को "मजबूत पुलिस विश्वनीय पुलिस"बनाये जाने के लिए आम जनों के बीच जाकर लगातार जागरूक किया जा रहा है। प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए लघु फिल्म भी दिखाया गया। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की जा रही है । अति.पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि आप सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये एवं अपराध तथा अपराधियों के प्रति सजग रहना चाहिए।दहेज प्रताड़ना अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई। धमतरी पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये ‘‘अंजोर रथ’’ दिनांक 07-06-19 को माननीय मुख्यमंत्री छ.ग.शासन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया था जिसके माध्यम से रोज अलग अलग गावों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों की समस्या अथवा शिकायत का भी निराकरण इस रथ के माध्यम से किया जा रहा है । है।इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक धमतरी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं थाना प्रभारी अर्जुनी,सहा.उप निरी.दुलाल नाथ सहा.उप निरी.जी.एस. साहू एवं थाना अर्जुनी,यातायात के पुलिस अधिकारी,कर्मचारी,सरपंच श्रीमती किरण साहू, उप सरपंच श्री ईंदल राम , श्री अवध भारती, श्री जय राम सिंह निर्मलकर ,श्री नारायण सिंह साहू, श्री रामायण ,श्री भगवान, श्री राम साहू ,श्री गुहलेद राम साहू,श्री राम विश्वकर्मा,श्री युवराज मच्छेद्र पूर्व सरपंच ,नागरिकगण, महिलाएं बच्चे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.