Top Story
सीएम के अमर्यादित बयान पर भाजपा का पलटवार मातृशक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं- भाजपा 19-Jun-2019
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि वे कांग्रेसी संस्कृति व शैली से उबर कर छत्तीसगढ़ के मुखिया की तरह बरताव करते हुए अपने पद की गरिमा का ख्याल रखे। श्रीमती रेणु जोगी जी छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्य भी हैं और लगातार तीसरी बार विधायक हैं। उनके लिए जिस ढंग से मुख्यमंत्री जी ने बयान दिया है व निश्चित रूप से आपत्तिजनक है। जोगी परिवार द्वारा किए पुलिस में दर्ज करायी शिकायत पर महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि मातृशक्ति के प्रति प्रदेश सरकार के मुखिया का ऐसा स्वरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को अपमानित करता है। आखिर भूपेश बघेल किस बात से इतना तिलमिला गए ये समझ से परे है। श्रीमती रेणु जोगी जी के लिए मुख्यमंत्री ने जिन शब्दों का उपयोग किया है, प्रथम दृष्टया यह घोर आपत्तिजनक लग लग रहा है। सीएम के गरिमापूर्ण पड़ पर बैठ कर कोई व्यक्ति ऐसी भाषा इस्तेमाल कर सकता है, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. श्रीमती विधानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मातृशक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि राजनीतिक असहमति अपनी जगह है लेकिन ऐसे मामलों पर चाहे वे किसी भी दल की महिला के खिलाफ हो, या प्रदेश की आम महिला के, भाजपा चुप या तटस्थ नहीं रह सकती है. श्रीमती विधानी ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश किस दिशा में जा रहा है इसकी चिंता होने लगी है। प्रदेश के लोग भय और डर के वातावरण में सहमें से हैं। कांग्रेस सरकार के खिलाफ, भूपेश बघेल जी के खिलाफ कुछ भी बोले तो लोगों को जेल की सलाखें नजर आने लगी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार अलोकतांत्रिक कार्यों की ओर तेजी से बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी श्री भूपेश बघेल जी से यह अपेक्षा करती है कि वे सदन के नेता होने नाते उसी सदन के सदस्य का मान सम्मान का ध्यान रखें। अमर्यादित व असभ्य भाषाशैली भूपेश बघेल जी के जहन में उतरा हुआ है। उन्हें बाहर निकल कर संसदीय मर्यादा का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ की महान संस्कृति और सभ्यता के अनुरूप आचरण व व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक असहमति अपनी जगह है लेकिन मुख्यमंत्री के पद पर बैठकर अगर अपमानजनक बयान दिया जायेगा तो समाज के हर वर्ग को इसकी निंदा करनी होगी। इस दुर्भाग्यपूर्ण वाकये की श्रीमती शोभा सोनी, सुश्री हर्षिता पाण्डेय, श्रीमती चन्नी वर्मा, श्रीमती मीनल चौबै, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती शैलेन्द्री परगनिहा ने भी भूपेश बघेल की अमर्यादित टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.