Top Story
रेलवे क्राइम ब्रांच रायपुर एवं जी.आर.पी. रायपुर के संयुक्त टीम के द्वारा 02 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया 21-Jun-2019
रायपुर21जून2019 मुखबीर से प्राप्त सुचना के आधार पर रेलवे क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक संजय वर्मा साथ में स.उ.नि. एल के यादव, यु. एस. श्रीवाश, प्रधान आरक्षक व्ही. के.सिंह, पी. के. दुबे , डी. के. पांडेय व जी आर पी रायपुर के उप निरीक्षक एल एस राजपूत , स.उ.नि. गोपी सिंह पैकरा व अन्य स्टाफ के साथ गाड़ी संख्या 18029 के आगमन के उपरान्त पीछे की ओर दबिश दिए जहाँ पर 02 व्यक्तियों को उक्त गाड़ी के पीछे जनरल कोच से उतारकर प्लेटफार्म नंबर 05-06 के गुमटी गेट के पास से 02-02 नग वजनी बैग ले जाते हुए रोके जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम पता-(01) नरेश मेटवानी, पिता स्वर्गीय मुरलीधर मेटवानी, उम्र-23 वर्ष, पता- यादव चौक के पास सिंधी कॉलोनी, गोंदिया, थाना- सिटी कोतवाली , जिला- गोंदिया (महाराष्ट) (2) प्रशूल आसवानी, पिता प्रकाश आसवानी, उम्र-20 वर्ष, साकिन- सिंधी कॉलोनी डॉक्टर कालड़ा के घर के पास , गोंदिया, थाना सिटी कोतवाली, जिला गोंदिया का रहने वाला बताये जिन्हें उक्त बैगो में रखे सामानों के संबंध में पूछे जाने पर घबराने लगे और कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए , उक्त बैगो को देखने पर सभी में कैन बियर भरा हुवा मिला गिनती किये जाने पर कुल 144 नग(Budweiser company) बियर मिला जिसे वो गोंदिया महाराष्ट्र से लेकर रायपुर आना बताया गया । जिसे उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्त कर जी आर पी थाना रायपुर ले जाया गया जहाँ जी आर पी द्वारा उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गयी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.