Top Story
एमआईसी की बैठक शुरू हुआ 22 विषय पर लेकर नगर निगम मुख्यालय में चल रही है.... 25-Jun-2019
रायपुर25जून 2019-रायपुर नगर निगम में आज मेयर इन काउंसिल एमआईसी की बैठक रायपुर नगर निगम में आयोजित हुई इसमें। रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे और नगर निगम आयुक्त शिव अनंत समेत एमआईसी सदस्य शामिल थे। नगर निगम के अंतर्गत 22 से ज्यादा विषय पर एमआईसी की सदस्यों जनता को राहत होगी। सफाई को लेकर भी राजधानी रायपुर में बेहतर व्यवस्था शुरू करेंगे ताकि आए दिन सड़क सफाई और नाली सफाई को लेकर परेशानी होती है इससे भी जनता को राहत मिलेगी। बैठक में नगर निगम के कई विभागों में रिक्त पदे है इस पर भी सीधी भर्ती को लेकर चर्चा किया । एमआईसी की बैठक में जवाहर बाजार स्थित पार्किंग से व्यावसायिक परिसर व्यवस्थापन अंतर्गत आवंटित दुकानों का नामांतरण को लेकर भी चर्चा किया गया। एम आई सी के सदस्यों ने महंतलक्ष्मी दास के वार्ड क्रमांक 61 अंतर्गत लाखे नगर चौक से दंतेश्वरी चौक मार्ग का नामकरण श्री परमानंद शास्त्री जी के नाम पर करने हेतु प्रस्ताव रखा गया है। इस पर एमआईसी में चर्चा हुई। साथ ही महापौर प्रमोद दुबे ने यह भी कहा कि राजधानी रायपुर में इस वर्ष पानी को लेकर किसी प्रकार से कोई समस्या नहीं हुई। बल के दुर्ग भिलाई में भी रायपुर से ड्रम में भर कर पानी भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर में एक सौ एमएलडी के बदले 250 एमएलडी की टंकी बनाई गई है ताकि रायपुर में पानी की समस्या का निदान होगा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.