Top Story
*शोले फिल्म के डाकू गब्बर सिंह की खास अंदाज में करोना बचाव की अपील* 29-Mar-2021
*शोले फिल्म के डाकू गब्बर सिंह की खास अंदाज में करोना बचाव की अपील* *गब्बर* *अरे ओ सांभा , होली कब है - कब है होली ?* *सांभा* सरदार 29 मार्च को - रामपुर जाने की तैयारी करें सरदार ? *गब्बर* *नही : इस बार होली पर हम रामपुर नहीं जाएंगे* *सांभा* क्यों सरदार ? आप तो होली हर साल रामपुर में मनाते हैं , गांव की गोरियों को नचाते हैं, रंग गुलाल के बाद गोलियां चलाते हैं - फिर इस बार क्यों नहीं जा रहे ? क्या पुलिस का डर है ? *गब्बर* ओ सांभा, खबरदार जो पुलिस का डर दिखाया, तू जानता है कि 50 - 50 कोस दूर तक पुलिस, शासन प्रशासन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सका, गांव वाले हमारी मर्जी से जीवन जीते हैं| शासन - प्रशासन - पुलिस और गांव वालों से हम नहीं डर रहे हैं, वह हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, *हम तो डर रहे हैं इस खतरनाक करोना से -* *हमें अपनी धाक जमाने में बरसो लग गए और यह कमीना तीन अक्षर का करोना हमारा नाम पूरा मिट्टी में मिलाई दिया -* *हमें तो इस करोना से डर लग रहा है, जो रामपुर तो क्या पूरे देश - दुनिया पर धाक जमा कर बैठ गया है, जाने का नाम ही नहीं ले रहा -* *सुनने में आया है कि यह तीन अक्षर का करोना इतना खतरनाक है कि जो उसके सामने आता है उसे अपनी गिरफ्त में ले लेता है और उनके प्राणों की आहुति चढ़ा देता है |* *गब्बर* कहां है कालिया ? *कालिया* - जी सरदार *गब्बर* *जाओ जाकर गांव वालों को बता दो कि हम इस बार होली खेलने नहीं आ रहे हैं और उन्हें चेता दो कि वह भी अगर अपनी जान की सलामती चाहते हैं तो घर पर ही होली खेले, बड़ा आयोजन ना करें |करोना से जब हम डर रहे हैं तो गांव वाले भी उस से दूरी बनाकर रखें और जो गांव वाला हमारी बात नहीं मानेगा तो उसे करोना तो ले ही जाएगा और जो बच जाएंगे उसे गब्बर मजा चखाएगा - *कालिया* जी सरदार अभी जाता हूं *गब्बर: -* और सुन कालिया तू भी अपना मुंह ढक कर, हाथों में दस्ताने पहनकर ध्यान से जाना और आना, फिर ना कहना कि गब्बर ने बताया नहीं ? समझे *कालिया* जी सरदार समझ गया , जिससे हमारा सरदार डर रहा है उससे तो हमे डरना ही है - *गब्बर* सुनो देशवासियों जब यह गब्बर जो किसी से डरता नहीं, जिसके नाम से दूर-दूर तक लोगों की बोलती बंद हो जाती है वह गब्बर इस करोना से डर कर किसी गांव में नहीं जा रहा, जंगल में, इस बीहड़ में, अपने डेरे पर चुपचाप बैठा है तो आप लोग भी गब्बर की तरह घर पर ही रहें, अति आवश्यक हो वह भी बहाने वाला नहीं तभी बाहर निकले, मुंह पर मास्क लगाएं, आंखों में चश्मा पहने, हाथों में सैनिटाइजर लगाएं और एक दूसरे से 2 गज की दूरी रखकर बातें करें - काम करें और जितनी जल्दी हो सके घर वापस पहुंचे - खुद भी सुरक्षित रहें और साथ ही परिवार एवं समाज को भी सुरक्षित रखकर लंबी उम्र का आनंद ले | *अपनी जान जोखिम में डालने से अच्छा है कुछ महीनों की परेशानी झेलना - करोना गाइडलाइन का पालन करना* Sukhbir Singhotra की तरफ से करोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान 9301094242


RELATED NEWS
Leave a Comment.