Top Story
मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है बीजापुर नक्सली हमला - भूपेश बघेल 04-Apr-2021
*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लौटे असम दौरे से* *नक्सल घटना में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि* *हम नक्सलियों के खिलाफ आखरी लड़ाई लड़ रहे है* इंटेलिजेंस फेलियर से CM ने किया इंकार *भूपेश बघेल ने कहा कि ये मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है* नक्सलियों ने रॉकेट लांचर , हैंड ग्रेनेड , uBJL से हमला किया है कोई चूक नहीं है , उन्होंने बौखलाहट में हमला किया है हमारा ऑपरेशन रुकेगा नहीं हम कैम्प खोलेंगे , सड़क बनाएंगे , विकास करते रहेंगे मुख्यमंत्री कल जगदलपुर जाएंगे एयरपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा,,,, *बीजापुर नक्सल हमले पर सीएम का बयान* बड़ी घटना हुई है 2 हजार जवान ऑपरेशन पर निकले थे 4 टुकड़ी सकुशल लौटे ,,,1 टुकड़ी फस गई थी सेंट्रल और स्टेट के जवानों इसमें शामिल थे संयुक्त रूप से ऑपरेशन हुआ ये क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ है वहां जाकर कैंप स्थापित करना था जिससे नक्सली बौखलाए हुए थे *यह मुठभेड़ नहीं यह युद्ध था* 4 घंटे लड़ाई चली रॉकेट लॉन्चर का भी प्रयोग हुआ लेकिन जवानों का कोर्डिनेशन तगड़ा था *शहीदों को मैं नमन करता हु, हमे गर्व है बहादुरी से लड़े* घायलों को भी जवानों ने लाया नक्सलियों को भरी नुकसान हुआ, *4 ट्रेक्टर की आवश्यकता उन्हें पड़ी* नुकसान हुआ, पर बहादुरी से जवान लड़े,,,उन बहादुरी को नमन *इंटेलिजेंस चूक पर कहा,* कोई चूक नही कैंप पर हमला नही हुआ हम घेरने निकले थे, सुकमा बीजपुर दंतेवाड़ा की ओर से हम बढ़ रहे *40 बाय 40 वर्गफुट में सीमट के रह गए नक्सली* ये नक्सलियों की बौखलाहट है ऑपरेशन हमारा चलता रहेगा,,, 2 कैंप हम स्थापित कर के रहेंगे नक्सलियों के इलाके ब्लॉक हो जायेंगे शहीदों का जाना जायज नहीं होगा जो सुविधाएं क्षेत्र में देनी है वह हम लेकर रहेंगे *पहले और अब में अंतर बताते हुए कहा* *हम मांद में जाकर लड़ रहे* पहले कैंपों में हमला हुआ करते थे,,,, घेर कर जवानों को मारा जाता था,,,, लेकिन आज हम फ्रंट लाइन पर लड़ रहे हैं कुछ दिनों में आंकड़े आ जाएंगे,,, बड़ी तादात में नक्सलियों को क्षति हुई है,,,, हमारे अधिकारी और जवान मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं,,,, *यह आखिरी लड़ाई नक्सली लड़ रहे हैं*


RELATED NEWS
Leave a Comment.