State News
हाई लेवल मीटिंग के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं 05-Apr-2021
जगदलपुर: बीजापुर नक्सली हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल ने हाई लेवल मीटिंग ली हैै। इस दौरान शाह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। लड़ाई को अंजाम तक पहुंचायेंगे। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं।गृह मंत्री शाह ने कहा ​कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। फोर्स से बात में यह साफ है कि जवानों का मनोबल कम नहीं हुआ। और नए कैंप खोले जाएंगे, विकास और नए कैंप की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं। नक्सलियों के मांद में घुसकर हमला किया जाएगा।सरकार आदिवासी नेताओं के सुझाव मानकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। अमित शाह ने आगे कहा कि देश को विश्वास दिलाना चाहता ​हूं कि लड़ाई तेज होगी और विजय होगी। गृह मंत्री ने कहा कि कई अहम विषयों को लेकर चर्चा हुई है। बता दें कि गृह मंत्री शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद जगलपुर के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां गृह मंत्री ने हाई लेवल मीटिंग ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल DG,SP, IG समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बीजापुर के लिए रवाना हुए हैं। यहां बासागुड़ा कैंप जाएंगे जहां गृह मंत्री जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.