Sports News
Cricket News: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पाए गए भ्रष्टाचार के दोषी, ICC ने लगाया 8 साल का बैन 14-Apr-2021
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हीथ (Heath Streak Ban) पर आईसीसी ने 8 साल का बैन लगाया है। बता दें कि भ्रष्टाचार रोकने के नियमों के उल्लंघन का जुर्म हीथ स्ट्रीक ने कबूल लिया है। इस कबूलनामे के बाद स्ट्रीक पर ये कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि स्ट्रीक ने ICC एंटी करप्शन कोड के पांच नियमों का उल्लंघन किया है। साल 2017 और 2018 के बीच हुए कई मुकाबलों में जिम्बाब्वे के महान गेंदबाजों में से एक हीथ स्ट्रीक शक के घेरे में थे। जिसको लेकर अब आईसीसी ने अपना फैसला सुनाया है।स्ट्रीक पर बतौर कोच कई मुकाबलों में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लग चुका था। इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, IPL, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के मैच भी शामिल हैं। हीथ स्ट्रीक ने अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ अपील भी की लेकिन बाद में उन्होंने अपने गलती स्वीकार कर ली।


RELATED NEWS
Leave a Comment.