Sports News
_*रायपुर-दुर्ग समेत 50 यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम इस बार ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलने से हो सकती हैं वंचित* 06-Mar-2024
*स्पोर्ट्स न्यूज़* _*रायपुर-दुर्ग समेत 50 यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम इस बार ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलने से हो सकती हैं वंचित*_ _*भारत में ईस्ट-वेस्ट-नॉर्थ जोन की स्पर्धाऐं हुईं पर अब तक साउथ-ईस्ट जोन स्पर्धा नहीं हुई, जबकि ऑल इण्डिया मार्च के अंत में*_ रायपुर। ऑल इण्डिया एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) के खेल कैलेंडर के अनुसार इस माह मार्च-2024 के अंत में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता राजस्थान के जीजीटीयू में होना प्रस्तावित है, पर इस स्पर्धा में पं. रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर व दुर्ग सहित 50 से अधिक विवि की टीमें खेलने से वंचित हो सकती हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि समूचे भारत के ईस्ट-वेस्ट-नॉर्थ जोन सहित सभी जोनल की इंटर यूनिवर्सिटी जोनल स्पर्धाऐं सम्पन्न हो चुकी हैं, परन्तु साउथ ईस्ट जोनल स्पर्धा कराने की मेजबानी का दायित्व एआईयू ने जिस उस्मानिया विवि हैदराबाद को सौंपा था, उसने शॉर्ट पीरिएड मिलने के कारण इस स्पर्धा को कराने से स्पष्ट इंकार कर दिया है। इस बारे में कई वर्षों से विवि की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी मुदित भार्गव का कहना है कि साउथ-ईस्ट जोनल स्पर्धा के बाद भी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा हेतु चयन होता है, पर यह जोनल स्पर्धा अब तक नहीं होने से आगामी 9 मार्च से प्रस्तावित विजी ट्रॉफी एवं इस मार्च माह के अंत में होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्पर्धा में रायपुर-दुर्ग समेत गत् वर्ष की विजेता पीईएस यूनिवर्सिटी बैंगलोर सहित 50 से अधिक विश्वविद्यालयों के हजारों क्रिकेट खिलाड़ी खेलने से वंचित हो जायेंगे। इसलिए ऑल इंडिया स्पर्धा की तिथि मार्च से आगे बढ़ाकर आगामी मई माह में की जाना चाहिए। साथ ही उस्मानिया विवि हैदराबाद की जगह मैसूर या किसी अन्य विवि को यह स्पर्धा कराने का दायित्व सौंपना चाहिए, ताकि वर्ष भर प्रेक्टिस करने वाले क्रिकेट खिलाड़ी ऑल इंडिया खेलने से वंचित नहीं हों। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष उस्मानिया विवि हैदराबाद को एआईयू ने 6 फरवरी, 2024 को 10 दिन में जोनल स्पर्धा करवाने हेतु कहा, पर 10 दिन को अत्यंत अल्प समय बताते हुए उन्होंने यह स्पर्धा कराने से मना किया, जिससे अब यह स्पर्धा झमेले में पड़ गई है। पूर्व में ऑल इंडिया स्पर्धा करा चुकी मैसूर यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर पी कृष्णन का कहना है कि यदि एआईयू मैसूर को साउथ-ईस्ट जोन स्पर्धा कराने का दायित्व दिया जाता है तो वह अपना प्रपोज़ल भिजवाने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। उक्त जानकारी क्रिकेट खिलाड़ी मुदित भार्गव द्वारा जारी की गई है | मुदित भार्गव क्रिकेट खिलाड़ी,


RELATED NEWS
Leave a Comment.