Top Story
कु. प्रतिक्षा का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ अब आसान तीन दिनों के भीतर हासिल हुआ जाति प्रमाण पत्र 30-Jun-2019
बेमेतरा 30 जून 2019ः- प्रतिक्षा को अब जाति प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए अब प्रतिक्षा नहीं करनी पड़ी। उनका काम आसान कर दिया है लोक सेवा गारंटी अधिनियम ने। इस अधिनियम का लाभ अब जनसामान्य को शासन प्रशासन की संवेदनशीलता के कारण सहजता से मिलने लगा है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सभी शासकीय कार्यालयों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाएं समय समय-सीमा में उपलब्ध होने से लोगों का शासन-प्रशासन के प्रति जन विश्वास भी बढ़ा है। जिसके परिणामस्वरूप आज आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों एवं किसानों के मन भी एक नयी विश्वास एवं खुशी की एक नयी चमक खिल उठी है। आज इसी का परिणाम है कि बेमेतरा जिले के तहसील कार्यालयों में संचालित लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से कु. प्रतिक्षा घृतलहरे पिता दिग्विजय घृतलहरे निवासी ग्राम पिकरी बेमेतरा, कु. हिमांशी/लेखूदास बंजारे निवासी ग्राम खेड़ा तहसिल नवागढ़, कु. रोशनी/जगमोहन चतुर्वेदी निवासी ग्राम बेलदहरा नवागढ़, कु. सुहानी/सुरजीत बंजारे निवासी ग्राम पौंसरी तहसील बेमेतरा एवं रमेशचन्द्र ने बड़े ही सहजता से 03 दिनों के अंतर्गत जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्राप्त किया। जिससे उनका नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाना आसान हो सका तथा अब आगे की पढ़ाई करने हेतु प्रतिक्षा की घड़ी समाप्त हो गयी है एवं विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में प्रवेश से आगे बढ़ने का सपना साकार हुआ है, जिससे उनके चेहरे में खुशी की लहर एवं आगे बढ़ने की जिज्ञासा जाग उठी है। पिकरी निवासी प्रतीक्षा घृतलहरे के पिता दिग्विजय घृतलहरे ने बताया कि उन्हें नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उनके पुत्री को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी, जाति और निवास प्रमाण पत्र हेतु उनके द्वारा तहसील कार्यालय में आवेदन देने के मात्र 03 दिन में उनका जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बन गया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें बिना किसी परेशानी के इतनी सहजता से जाति, निवास प्रमाण पत्र मिल जायेगा। आवेदन देने के तीसरे दिन मोबाईल पर प्रमाण पत्र जारी हो जाने की सूचना मिलने पर वह लोक सेवा केन्द्र गए और उन्हें जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। कु. प्रतीक्षा ने यह प्रमाण पत्र तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी के हाथों लिया जिससे उनके मन में आगे बढ़ने की जिज्ञासा एवं हौसला बढ़ गया। उन्होंने बताया कि छ.ग. के मुखिया हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आम लोगों को दी जाने वाली सेवाओं को निर्धारित अवधि में उपलब्ध कराने के लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम को न सिर्फ कड़ाई से लागू करना सुनिश्चित किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि समय-सीमा के भीतर इस अधिनियम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं का लाभ आवेदनकर्ता को मिल सके। इस दिशा में भी कड़ा कदम उठाया। इसी का परिणाम है कि आज बच्चों को आसानी से जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्राप्त हो रहा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.