Top Story
स्ट्रीट वेन्डर्स को कालोनियों और मोहल्लों में डोर-टू-डोर सब्जी बेचने की होगी अनुमति 16-Apr-2021
प्रदेश सरकार का फैसला, कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए रिटायर्ड और निजी चिकित्सकों, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की ली जा सकेंगी संविदा दर पर सेवाएं *मुख्यमंत्री भूपेश ने लॉकडाउन के मद्देनजर जनसुविधा की दृष्टि सेे कलेक्टरों को दिए निर्देश-* पीडीएस दुकानें खुलेंगी, टोकन सिस्टम से बंटेगा खाद्यान्न स्ट्रीट वेन्डर्स को कालोनियों और मोहल्लों में डोर-टू-डोर सब्जी बेचने की होगी अनुमति गांव से कोई किसान सब्जी लाकर शहर की कॉलोनियों और मुहल्लों में बेचना चाहे तो उसे अनुमति होगी दूध की हो सकेगी होम डिलिवरी बैंक खोलने की अनुमति शर्तों पर मिलेगी, शर्त ये कि बैंक के अधिकारी-कर्मचारी सिर्फ बैंकिंग सेवा से संबंधित कार्याें का निष्पादन कर सकेंगे, यहां बैंक पब्लिक डिलिंग की अनुमति नहीं होगी, एटीएम को चौबीसों घंटे क्रियाशील रखने के लिए बैंक से राशि निकालकर एटीएम में फीड की जा सकेगी.....


RELATED NEWS
Leave a Comment.