Sports News
IPL 14 : गेंदबाजों के दम पर मुंबई को मिली दूसरी जीत, हैदराबाद की लगातार तीसरी हार 18-Apr-2021
नई दिल्ली। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस एक बार फिर से कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने में सफल रही। मुंबई ने शनिवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के नौंवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह चार अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम को अभी भी इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को 19.4 ओवर में 137 रन पर ढेर कर दिया। मुंबई इंडियंस से मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को जॉनी बेयरस्टो (43) और कप्तान डेविड वार्नर (36) ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 67 रन जोड़कर टीम की विस्फोटक शुरूआत दी। हैदराबाद ने हालांकि इसके बाद 71 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए। इनमें बेयरस्टो के अलावा मनीष पांडे (2) के भी विकेट शामिल है। बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाए। कप्तान वार्नर टीम के 90 के स्कोर पर रन आउट हुए। उन्होंने 34 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और वह लक्ष्य से 13 रन से दूर रह गई। विजय शंकर ने 28 रनों का योदगान दिया। वहीं, विराट सिंह ने 11 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए राहुल चाहर और और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन, जबकि क्रुणाल पांड्या व जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस को 150 रन पर रोक दिया। मुंबई ने क्विंटन डी कॉक के 39 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन और अंत में कायरान पोलार्ड के 22 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से विजय शंकर और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए जबकि खलील अहमद ने एक विकेट लिया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.