Top Story
माओवादियों की गिरफ्तारी के साथ मार गिराने की आंकड़े पेश किए डीजीपी अवस्थी ने 07-Jul-2019
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि नक्सलियों पर लगाम कसने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया जा रहा है - जिसमें पुलिस के साथ सीआरपीएफ एसटीएफ और एसआईवी विशेष रणनीति के तहत योजनाएं बनाकर नक्सलियों को पकड़ने का काम कर रही हैं - मुठभेड़ में अनेक नक्सली मारे जा रहे हैं , इनमें ऐसे भी हैं जिन पर लाखों रुपए का इनाम घोषित है - डीजीपी ने बताया की गरियाबंद, धमतरी कांकेर में विशेष अभियान दल को बड़ी सफलताएं मिली हैं - एक सवाल के जवाब में डीएम अवस्थी ने बताया कि माओवादियों की संख्या में निरंतर कमी आई है - पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि छह महीने की मुहिम में हमने 34 माओवादियों को मारा है और 244 को गिरफ्तार किया है - यह अभियान लगातार जारी रहेगा - बरसात में भी हम माओवादियों के खिलाफ इस अभियान पर कार्य करते रहेंगे - डीजीपी ने बताया कि 3 सितंबर 2018 को गोबरा के एलओएस सदस्य व एक लाख के इनामी जयसिंह को मार गिराने में सफलता हासिल की है - विशेष अभियान दल ने 8 लाख के इनामी व 5 लाख के इनामी माओवादी अजीत और रामसू को भी गिरफ्तार किया है - 8 लाख की इनामी माओवादी व डीवीसी एम एवं सीता नदी एरिया कमेटी सचिव सीमा को मार गिराया - CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.