Top Story
कांग्रेस के लीगल नोटिस का भाजपा प्रवक्ता ने दिया जवाब 11-Jul-2019
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव विकास तिवारी ने  छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने को कानूनी नोटिस भेजा है उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने मीडिया सेल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के हवाले से जमीन के खेल में कांग्रेस सरकार के आशीर्वाद के बिना यह कारनामा संभव नहीं कह कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया था। उक्त विज्ञप्ति को आधार बनाकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने एक लीगल नोटिस के माध्यम से भाजपा के मीडिया विभाग एवं प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने से उक्त आरोप से संबंधित दस्तावेज एवं साक्ष्य मांगे हैं ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके और तीन दिवस पर जानकारी एवं सबूत नहीं उपलब्ध कराने की दशा उन्हें मानहानि कारक धारा 499 एवं 500 के मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने से कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा भेजी गई लीगल नोटिस के बारे में CG 24 News ने उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि नोटिस तो मुझे अभी प्राप्त नहीं हुई है, अखबारों से जानकारी मिली है, उसका समुचित जवाब मैं दूंगा - निश्चित रूप से यह गलत परंपरा राजनीति के क्षेत्र में प्रारंभ की जा रही है- बयान के आधार पर नोटिसें देना प्रारंभ होगा तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी भी लड़ाई लड़ने को तैयार है, जिस प्रकार से इस प्रदेश में कांग्रेस की जब से सरकार आई है जो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठी रिपोर्ट करना, एसआईटी गठित करना, बयान को लेकर एफ आई आर दर्ज करना, मानहानि के नोटिस जारी करना, इसके अलावा जनहित के काम इस सरकार के पास बचे नहीं हैं , कांग्रेस के नेताओं के पास और कोई काम बचा नहीं है - एक उंगली उन्होंने हमारी तरफ उठाई है निश्चित रूप से चार उंगलियां उनके तरफ भी हैं - इसके लिए भी वह तैयार रहें - भविष्य में इस प्रकार के बहुत से अवसर आएंगे - अभी तो खेल चालू हो रहा है - अभी तो 6 महीने हुए हैं 5 साल का कार्यकाल अभी बाकी है जिस प्रकार से सरकार चल रही है, जिस प्रकार के काम हो रहे हैं बहुत से अवसर मिलेंगे जिन पर घेरने के लिए हमको भी अवसर मिलेगा - लड़ाई तो मैं लड़ूंगा , अदालत में जवाब दूंगा - नोटिस का भी जवाब दूंगा - अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बयानबाजी को लेकर मानहानि सहित जुर्म दर्ज करने की लड़ाई का अंत कब होता है या यह विवाद कोई नया रूप लेगा - सीजी 24 न्यूज़ की खास रिपोर्ट -


RELATED NEWS
Leave a Comment.